कोविड के समय देश में बंद हुईं बहुत सारी पैसेंजर ट्रेनें शुरू तो हुईं थीं लेकिन उन्हें बदले हुए नंबर और बढ़े किराए के साथ चलाया जा रहा था। अब जुलाई से उन्हें पुराने पैटर्न पर भी चलाया जाएगा। पैसेंजर ट्रेनों को अब स्पेशल नहीं, रेगुलर नंबरों के साथ चलाया जाएगा। कोविड के बाद जब ट्रेनें शुरू हुईं तो रेलवे प्रशासन ने इन्हें स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया, जिससे किराया भी महंगा हो गया था। अब रेगुलर बनने से किराया भी सस्ता हो जाएगा।फिलहाल उत्तर रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों को नियमित नंबरों से चलाया जाएगा। यह बदलाव एक जुलाई से होगा। अब इन ट्रेनों को नियमित नंबरों से संचालित किया जाएगा, जिसमें लखनऊ मंडल की 13 ट्रेनें शामिल हैं। वहीं मुरादाबाद और अंबाला मंडल की ट्रेनें भी हैं। रेलवे बोर्ड के अधिकारी बताते हैं कि उत्तर रेलवे के लखनऊ, मुरादाबाद व अंबाला मंडल में भी करीब 119 ट्रेनें हैं जो स्पेशल पैसेंजर बनाकर चलाई जा रही हैं। सूत्रों ने बताया कि जुलाई में टाइम टेबल में बदलाव के साथ ही इन ट्रेनों को भी नियमित नंबर से चलाया जाएगा। इससे किराया भी कम होगा। लखनऊ मंडल में 13 और मुरादाबाद व अंबाला डिवीजन में 53-53 पैसेंजर ट्रेनों के नंबर बदल जाएंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के गोरखपुर कैंट भटनी रेलखंड के कुसम्ही-सरदारनगर-चौरी चौरा स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग की कमीशनिंग का कार्य किया जाना है। इसके चलते लखनऊ-बरौनी, राजधानी स्पेशल सहित दस ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अहमदाबाद से नौ जून को चलने वाली 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर की जगह भटनी में टर्मिनेट होगी। गोरखपुर से नौ व 10 जून को चलने वाली 19490 गोरखपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस भटनी से ही चलाई जाएगी।