कोरबा। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेशी शराब दुकान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिला आबकारी विभाग की टीम वहां पहुंचे जहां रंगे हाथों शराब में मिलावट करते टीम ने पकड़ा। बताया जा रहा है कि विदेशी शराब दुकान में कर्मचारी शराब दुकान बंद होने के बाद चोरी चुपके काम कम रेट के शराब को अधिक रेट के शराब के बोतलों में मिलावट का काम कर रहे हैं। जिसके आधार पर आबकारी विभाग की संयुक्त टीम दुकान खुलते ही पहुंची और जांच शुरू की। इस दौरान आकस्मिक निरीक्षण करने पर सुपरवाइज़र प्रतिपाल यादव,सेल्समेन प्रवीण जयसवाल और मल्टींवर्कर होलिका सिंह को शराब में मिलावट करते पकड़ा गया।
बताया जा रहा कि आरोपियों के क़ब्ज़े से 06 नग मैकडॉवेल्स नम्बर 1 की बॉटल में भरी मिलावटी मदिरा,06 नग मैकडॉवेल्स no1 बॉटल की ख़ाली शीशी ढक्कन,06 नग गोवा व्हिस्की बॉटल ख़ाली शीशी,और 04 नग आफ्टरडार्क बॉटल की ख़ाली शीशी और ढक्कन बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 38(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। बताया जा रहा है कि ये खेल काफी लंबे समय से चल रहा है जिसके शिकायत ग्राहक भी कर रहे थे विभाग को इंतजार था कि कब इस खेल को खेले और कार्यवाही करें।
बताया यह भी जा रहा है कि जिले में कई ऐसे शराब दुकान है जहां शराब में मिलावट का अवैध कारोबार किया जा रहा है इससे पहले भी कई शराब दुकान में कर्मचारी पकड़े गए हैं लेकिन उसके बावजूद भी उनके हौसले बुलंद रहते हैं ऐसे में कई बातें सामने आती है कि कहीं ना कहीं किसी न किसी का ऊंचे पहुंचे और उच्च अधिकारियों से उनकी सांठ गांठ है।
The post ब्रांडेड शराब में मिलावट करते पकड़े गए सेल्समेन व सुपरवाइजर, शिकायत के बाद आबकारी विभाग की कार्रवाई appeared first on ShreeKanchanpath.