सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को सोते समय करैत सांप ने डस लिया। करैत सांप के काटने से युवक को इतना गुस्सा आया कि उसने सांप को पकड़ा और उसका सिर चबा लिया। इसके कारण कुछ ही देर में युवक की तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई। वहीं सिर चबाने के कारण सांप ने भी दम तोड़ दिया। घटना जिले के रेवटी चौकी अंतर्गत प्रतापपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम भेड़िया की है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतापपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम भेड़िया निवासी कोमा नेताम (32) शुक्रवार रात को अपने घर के अंदर सो रहा था। गर्मी लगने से वह आंगन में चटाई बिछाकर जमीन पर ही सो गया। इस दौरान उसे करैत सांप ने काट लिया। सांप के काटने पर उसकी नींद खुल गई। युवक ने देखा कि करैत उसे डसकर दूसरी तरफ जा रहा है। यह देख उसने सांप को पकड़ा और उसका सिर चबा लिया।
युवक को जिस जगह पर सांप ने काटा था, उस जगह पर उसने ब्लेड से चीरा लगाकर खून निकालने की कोशिश की, ताकि जहर न फैले। लेकिन सांप का सिर चबाने से उसके मुंह में जहर फैल गया और उसकी तीबयत बिगड़ने लगी। कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों को उसे अस्पताल तक पहुंचाने का भी मौका नहीं मिला। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया एवं शव परिजनों को सौंप दिया है।
सांप काटने को लेकर है यह अंधविश्वास
छत्तीसगढ़ में सूरजपुर, जशपुर आदि क्षेत्रों में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें करैत सांप को अत्याधिक जहरीला माना जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में यह अंधविश्वास है कि जिसे सांप ने काटता है यदि वह सांप को काट ले तो जहर का असर नहीं होता। संभवतः इसी अंधविश्वास में युवक ने अत्यंत जहरीले करैत सांप का सिर चबा लिया। सांप का जगह उसके दांतों में ही होता है ओर यही युवक के लिए जान पर बन आई। बहरहाल पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया एवं शव परिजनों को सौंप दिया है।
The post सूरजपुर में सोते युवक को करैत ने डसा, गुस्से में युवक ने चबाया सांप का सिर…. मौत appeared first on ShreeKanchanpath.