जशपुर। जिले में लगातार पशु तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार की सुबह लोदाम थाना क्षेत्र में पुलिस ने 11 गायों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस को देखकर तस्कर पिकअप वाहन को छोड़कर भाग गए। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि लोदाम थाना क्षेत्र में पिकअप में भरकर गायों को ले जाया जा रहा था। आज गुरुवार तड़के लगभग 3:30 बजे थाना लोदाम की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पोरतेंगा, पिल्खी, जुरतेला रोड से साईंटांगरटोली होते हुये झारखंड की ओर एक पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 01 ईएल 5986 में मवेशियों को भरकर ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल थाना लोदाम, थाना दुलदुला, चौकी आरा एवं पुलिस लाईन जशपुर से बल अलग-अलग दिशा में रवाना किया गया।
इसके बाद पुलिस टीम द्वारा पोरतेंगा एवं लोखंडी के बीच जंगल में नाकाबंदी कर रोड में आ रही पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 01 ईएल 5986 को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर चालक ने पिकअप की स्पीड़ बढ़ा दी। इसके बाद पुलिस ने पिकअप का पीछा करते हुए टायर पंक्चर कर दिया। पुलिस को पीछा आता देख चालक व अन्य पिकअप को सड़क किनारे खड़ी कर भाग गए। पुलिस जब नजदीक पर पहुंची तो देखा कि पिकअप में 11 गायों को ठूसकर भरा गया है। तस्कर संभवत: गायों को झारखंड ले जा रहे थे।
इस मामले में थाना लोदाम में अज्ञात के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा के तहत कार्रवाई की गई। इस पूरी कार्रवाई में थाना लोदाम से एएसआई कमल राठिया, प्रधान आरक्षक विजय खूंटे, वितिन राम, अनानियुस टोप्पो, आरक्षक हरिहर यादव, हरिष केंवट, चौकी आरा से उप निरीक्षक संतोष सिंह, थाना दुलदुला से एसआाई राजकुमार कष्यप, एएसआई अपलेजर खेस्स एवं अन्य स्टाफ का योगदान रहा है। वहीं कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि जिला पुलिस जशपुर द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये स्पेशल टीम को लगाया गया है।
The post CG Breaking : मवेशियों से भरी पिकअप जब्त, पुलिस को भाग निकले तस्कर… 11 गाय बरामद appeared first on ShreeKanchanpath.