छत्तीसगढ़

आबकारी एक्ट,जुआ-सट्टा एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो पर पंडरिया पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही

थाना –पंडरिया जिला कबीरधाम छग0दिनांक 02/06/2024

 *आबकारी एक्ट,जुआ-सट्टा एंव अन्य अपराधिक गतिविधियो पर पंडरिया पुलिस की लगातार प्रभावी कार्यवाही*
 *05 जुआडियान जुआ खेलते पकडे गये*
 *05 जुआडियानो के पास व फड से कुल जुमला रकम 3000/-रूपये , 52 पत्ती तास एंव 1 नंग बोरी का फट्टी को किया गया जप्त ।*
 *छ0ग0 जुआ (प्रतिशेध्) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत की गई कार्यवाही*

श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ,श्री पुष्पेन्द्र बघेल,एंव अनुविभागीय अधिकारी श्री पंकज कुमार पटेल के दिशा निर्देशन में पंडरिया थाना क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे दिनांक 02/06/2024 को मुखबीर सूचना पर नया बाजार सिसोदिया नगर पानी टंकी के पास आम जगह पर कुछ व्यक्ति तास पत्ती से रूपये पैसे से हारजीत की बाजी लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर मुखबीर के बताये हुए स्थान पर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे *05 जुआडियान 1.सन्नी यादव पिता सूरज उम्र 22 साल साकिन सोदियानगर पंडरिया थाना पंडरिया 2.युसुफ खान पिता ईफ्तीखार खान उम्र 40 साल साकिन वार्ड नं. 12 बैरागपारा पंडरिया,3.ईश्वर जांगडे पिता शिव प्रसाद उम्र 35 साल साकिन सिसोदिया नगर पंडरिया,4.रामचरण पिता मनबोध अहिरवार उम्र 23 साल साकिन सिसोदियानगर पंडरिया,5.ईकबाल खान पिता इजहार उम्र 26 साकिन बाजार पारा पंडरिया जिला कबीरधाम छग0* को रंगे हाथो पकडा गया जिनके *पास एंव फड से कुल जुमला रकम 3000/-रूपये ,52 पत्ती तास एंव 1 नंग बोरी का फट्टी* को मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन के जप्त किया गया बाद मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार कर मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया । आरोपीयो का कृत्य धारा 3(2) छत्तीसगढ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाये जाने से थाना पंडरिया मे अपराध क्रमांक 235/24 पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । पंडरिया पुलिस का अभियान जारी है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, प्रआर. 85 राजकुमार कुशवाहा, आरक्षक- सूर्यकांत शर्मा, द्वारिका चंद्रवंशी,शैलेन्द्र राजपूत, राजू चंद्रवंशी, आकाश भोई,अभिषेक शर्मा,ओमप्रकाश , नितेश यादव,सुनील घृतलहरे का विशेष योगदान रहा।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button