आजकल सोलो ट्रैवलिंग करना काफी पॉपुलर हो गया है. लड़के-लड़कियां देश-दुनिया की खूबसूरत जगहों पर अकेले घूमने जाते हैं. लड़कियों को कई बार सोलो ट्रैवलिंग में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्हें अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखना पड़ता है. होटल (Safety tips for hotel rooms) में जाकर भी ये देखना पड़ता है कि कहीं उन्हें रिकॉर्ड तो नहीं किया जा रहा, या फिर उनके साथ कोई साजिश तो नहीं रची जा रही है. इन सारी समस्याओं से बचने के लिए एक महिला ने खास तरीका बताया है. सिर्फ लड़कियां ही नहीं, लड़के भी, या फिर फैमिली के साथ जाने वाले लोग भी इन तरीकों को अपनाकर अपनी हिफाजत कर सकते हैंट्विटर अकाउंट @gunsnrosesgirl3 पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक महिला (Woman share safety tips for women travelers) लोगों को बता रही है कि वो जब भी किसी एयर बीएनबी में जाती है, तो सबसे पहले अपनी हिफाजत के लिए क्या करती है. हालांकि, उसके बताए तरीके काफी कॉम्प्लिकेटेड हो सकते हैं, क्योंकि वो अपने साथ कई चीजें पहले से लेकर आई है.कमरे में घुसते ही महिला करती है ये बदलाव
महिला ने सबसे पहले अपने कमरे के दरवाजे पर बने पीप होल को ढक दिया. इसके जरिए आप अंदर से बाहर देख सकते हैं. वो उसपर बैंडेज लगाती नजर आ रही है. फिर वो दरवाजे के हैंडल पर सिक्का रख रही है. फिर वो एक खास तरह की की-रिंग साथ लाई है, जिसे वो दरवाजे और दीवार के बीच फंसा दे रही है. वो अपने साथ एक खास कैमरा लेकर आई है, जिसे वो होटल के कमरे की दीवारों पर लगा रही है. फिर वो अपने साथ खास सेंसर वाली लाइट लेकर आई है, जिससे वो शीशे, फोन और अन्य सामानों की जांच कर रही है. इससे वो छुपे हुए कैमरा को खोज रही है. अंत में वो साफ-सफाई का ध्यान रखने के लिए घर से लाए टिशू पेपर से रिमोट साफ करती है और अंत में कमोड के ऊपर एक कवर चढ़ाती है.वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बहुत से लोग इस महिला को ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि अगर उसे अपनी इतनी ही फिक्र है, तो उसे घर में ही रहना चाहिए, बाहर नहीं निकलना चाहिए. एक ने कहा कि महिला को फोबिया है, जिसें उसे शायद ये लगता होगा कि हर कोई उसे मारना चाहता है. क्या आप भी होटल जाकर इस तरह की सावधानियां बरतते हैं?

0 2,500 2 minutes read