भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के अंतर्गत कोहका में तीन एकड़ जमीन कब्जाने की कोशिश में बाउंड्रीवाल से घेरा बना दिया गया। जब इसकी शिकायत भिलाई निगम प्रशासन को मिली तो मौके पर जांच की गई। शिकायत सही सही पाए जाने पर निगम प्रशासन ने मंगलवार को अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
भिलाई निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देश पर तहसीलदार गुरूदत्त पंच भाई, राजस्व अमला एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए ग्राम कोहका के खसरा नं. 716 के 3 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर बनाये गये बाउण्ड्रीवाल को जेसीबी से गिराया गया। निगम को शिकायत प्राप्त हुआ था कि ग्राम कोहका के खसरा नं. 716/1 के तीन एकड़ भूमि पर बिना अनुमति के शिव बिहार कालोनी के नाम पर नई कालोनी बनायी जा रही है, जहाॅ स्थित प्लाट पर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है।
सूचना पर आयुक्त ने भवन शाखा तथा जोन-1 के राजस्व विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिये थे। संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और वहां मुरूम डालकर बनाये गये बाउण्ड्रीवाल को जे.सी.बी. से ध्वस्त किया गया। कार्यवाही में भवन अधिकारी हिमांशु देशमुख, उपअभियंता सिद्वार्थ साहू, सहायक राजस्व अधिकारी धीरज साहू, निगम का तोड़फोड़ दस्ता सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर निगम भिलाई प्लाट खरीदने वाले हितग्राहियो से यह अपील करती है कि निगम क्षेत्र में जमीन खरीदन से पहले उसके दस्तावेज भिलाई निगम में केआर कृष्ण वर्मा को दिखाकर उसकी वास्तविकता जान सकते हैं। उनसे मोबाइल नम्बर 91-8770060356 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
The post भिलाई की तीन एकड़ जमीन पर कब्जा, चारों ओर बनाई बाउंड्रीवॉल… निगम ने किया ध्वस्त appeared first on ShreeKanchanpath.