कबीरधाम। सड़क किनारे खड़ी ट्रक एक बाइक व पुलिस की गाड़ी टकरा गई। बिना इंडीकेटर के लापरवाही पूर्वक सड़क पर वाहन को खड़ी कर दिया गया। देर रात पहले एक बाइक सवार टकराया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके कुछ देर बाद वहां से गुजर रही पुलिस की गाड़ी भी अंधेरे में खड़ी ट्रक से टकरा गई। गाड़ी में सवार दो लोग घायल हो गए। इस मामले में कवर्धा कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा कवर्धा-पोंडी-बोड़ला नेशनल हाईवे के ग्राम सिंघनपुरी के पास हुआ है। सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में फोर व्हीलर और बाइक टकरा गई। सबसे पहले बाइक सवार नेतराम धुर्वे का वाहन टकराया। गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई। ये पुलिस विभाग में आरक्षक थे। जिसकी पोस्टिंग पांडातराई थाना में थी। इसके कुछ घंटे बाद फिर से इसी ट्रक में एक पुलिस का वाहन टकराया। वाहन में बैठे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि ट्रक में कुछ खराबी आ गई थी इसके कारण उसकी मरम्मत के लिए सड़क किनारे खड़ी किया गया। ट्रक चालक ने इस दौरान न तो पासिंग लाइट जलाई और न इंडीकेटर दे रखा था। इसके कारण एक ही ट्रक में अलग-अलग दो बार हादसा हुआ। इसे ट्रक चालक की लापरवाही मानते हुए इस मामले में सिटी कोतवाली कवर्धा आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
The post Kawardha : खड़ी ट्रक से टकराई बाइक व पुलिस की गाड़ी, हादसे में एक की मौत और दो घायल appeared first on ShreeKanchanpath.