धर्म

वैशाख पूर्णिमा के दिन जरूर करें ये असरदार टोटका, पैसों से भर जाएगी तिजोरी; दूर होंगे कलह-कलेश

देवघर. हिंदू धर्म में एकादशी और पूर्णिमा की तिथि बेहद खास मानी जाती है. इस दिन व्रत रखकर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा आराधना करने से धन-धान्य में हमेशा बरकत होती है. इसके साथ ही पूर्णिमा का व्रत, स्नान, दान बेहद खास माना जाता है. माना जाता है कि इस दिन सुदामा ने भी व्रत रखा था. इसकी वजह से दरिद्रता दूर हो गयी थी.

वहीं वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि के दिन कुछ उपाय करने से घर में आर्थिक संकट समाप्त हो जाते हैं और कभी भी दरिद्रता नहीं आती. साथ ही घर में चल रहे कलह-कलेश भी खत्म हो जाते हैं. आइए देवघर के बैद्यनाथ मंदिर के तीर्थंपुरोहित सह ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि इस दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए?क्या कहते हैं ज्योतिषाचार्य
देवघर बाबा बैद्यनाथ मंदिर के तीर्थपुरोहित सह ज्योतिषाचार्य प्रमोद श्रृंगारी   कहा कि इस साल वैशाख पूर्णिमा का व्रत 23 मई दिन गुरुवार को रखा जाएगा. वैशाख महीना विशाखा नक्षत्र से जुड़ा हुआ है. विशाखा नक्षत्र के स्वामी गुरु होते हैं और इस साल वैशाख पूर्णिमा का व्रत भी 23 मई गुरुवार को रखा जाएगा, जो बेहद शुभ फलदाई माना जा रहा है. इसके साथ ही पूर्णिमा तिथि के दिन दान करना अति शुभ माना जाता है. जैसे छाता, घड़ा, चप्पल इत्यादि. इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके घर में कभी भी दरिद्रता नहीं आती है.एक साथ बन रहे है कई शुभयोग
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि पूर्णिमा तिथि के दिन एक साथ कई अद्भुत संयोग बनने जा रहे हैं. पूर्णिमा तिथि के दिन शिव योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण होने जा रहा है. इसके साथ ही गजकेसरी राजयोग, शुक्रआदित्य राजयोग, गुरु आदित्य राजयोग का निर्माण होने जा रहा है, जो इस पूर्णिमा तिथि को और भी बेहद शुभ बनाता है.

पूर्णिमा तिथि के दिन करें यह कार्य
पूर्णिमा तिथि के दिन 11 पीली कौड़ी लाकर माता लक्ष्मी के चरणों में रख दें और अगले दिन लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें. इससे हमेशा आर्थिक बरकत होती रहेगी. धन्य धान की कभी कमी नहीं होगी. इसके साथ ही वैशाख पूर्णिमा के दिन झाड़ू दान करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैंDisclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का

 

जगन्नाथ डॉट कॉम व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button