छत्तीसगढ़

विजय शर्मा का इस्तीफा को लेकर कांग्रेश नेता अपना नाम मीडिया चमकाने में लगे है _विजय धृतलहरे

कवर्धा -: समाजिक कार्यकर्ता विजय धृतलहरे ने कडी निंदा करते हुए कहा है कांग्रेश नेता तुकाराम चन्द्रवंशी ने पंचायत राज अधिनियम 38 व 32 के हवाले से जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 9 से निर्वाचित विजय शर्मा कवर्धा विधानसभा से हाल ही में हुए चुनाव से भारी मतों से तत्कालीन कांग्रेस के कद्दावर नेता मोहम्मद अकबर को 40 हजार वोट से उपर मतों से शिख्स्त दिये है!जिसकी पीड़ा आज तक कांग्रेश नेताओं को सहन नहीं हो रही है इसीलिए उलुल-जुलुल ब्यान ग्रह मंत्री विजय शर्मा के खिलाफ बोल कर मिडिया में मात्र स्थान पाने में लगे हैं,और कुछ नहीं है संविधान में सभी व्यवस्था है और कांग्रेश नेताओं का आदत बनी हुई है संविधान का धज्जियां उड़ानें में क्योंकि ये संविधान में बनाई गई व्यवस्था पर चलना ही नहीं चाहते हैं सब इनके जुबानी पर चलें चाहते हैं।

दरअसल पंचायत राज अधिनियम के 38 व 32 का हवाला देकर जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा को ढकोसला बताना ही संविधान का उल्लघंन है क्योंकि एक पद में निर्वाचन कार्यकाल शेष रहते हुए दुसरे पद पर निर्वाचन होने पर प्रथम निर्वाचन पद को इस्तीफा देना ही पड़ेगा तभी दुसरा निर्वाचन की गतिविधियां निर्वाचन विभाग संचालन कर पायेंगी जो संविधान में सभी प्रवधान किया है उसी संविधान का बनाई नियम का कवर्धा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रह मंत्री बनायें गये विजय शर्मा ने आज जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 से निर्वाचित जिला सदस्य पद से इस्तीफा दिया है और यह कार्य संविधान का पालन करना है जिसे ढकोसला बताना कांग्रेस नेता का संविधान का अपमान करना मात्र है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button