भिलाई। सीबीएसई ने सोमवार को 10वीं व 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल 12वीं की परीक्षा में एक बार फिर से छात्राओं ने बाजी मारी। छत्तीसगढ़ में भी छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। 12वीं कक्षा में भिलाई की बेटी सिया राय ने 98% अंक लाकर इस्पात नगरी के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। सिया राय रिसाली डीपीएस की छात्रा है। अपनी सफलता को लेकर सिया राय ने बताया कि उन्हें उनके माता पिता से प्रेरणा मिली है।
बता दें छात्रा सिया राय के माता पिता डॉक्टर है। डॉ राघवेन्द्र राय और डॉ मिनाक्षी राय भिलाई में ही स्वास्थ्य सेवाएं दे रही हैं। डॉक्टर दंपति की बेटी सिया राय ने सीबीएसई 12वीं में 98 फीसदी अंक लाकर अपने पैरेंट्स को गौरवान्वित किया है। सिया राय ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के साथ अपने शिक्षकों को दिया है। 12वीं में शानदार सफलता के बाद वह माता पिता की तरह की डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है। यही वजह रही कि बायोलॉजी को कॅरियर के लिए चुना।
पढ़ाई के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल
सिया राय का कहना है कि एनसीईआरटी की किताबें कक्षा 12वीं में बेहतर स्कोर करने के लिए काफी हैं। अभी तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नहीं हूं। सिर्फ यूट्यूब का इस्तेमाल पढ़ने के लिए किया। सिया राय का कहना है कि चिकित्सा सुविधा हर एक का हक है। पैसा चिकित्सा में बाधा नहीं होना चाहिए। सिया राय का कहना है कि कामयाब सर्जन बनना ही उसका लक्ष्य है।
The post सीबीएसई 12वीं में भिलाई की सिया राय को मिले 98% अंक, पैरेंट्स हैं डॉक्टर और खुद भी बनना चाहती है डॉक्टर appeared first on ShreeKanchanpath.