छत्तीसगढ़

हेलीकॉप्टर राइड के लिए बच्चों के आ रहे हैं भूपेश बघेल को फोन, X पर पोस्ट कर लिखा, बच्चे फोन कर कह रहे, मैने 10वी टॉप किया था तो

भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल में 10th 12th बोर्ड के टॉपर्स को हेलीकॉप्टर राइड करने की योजना बनाई थी। इस साल के टॉपर्स को विष्णुदेव साय क्या सरप्राइज देने वाली है, ये अभी साफ नहीं है। इधर पूर्व CM ने टॉपर्स को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है।भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा है कि, बच्चों के फोन आ रहे हैं. कह रहे हैं कि जब हमने 10 वीं टॉप किया था तब आपने हैलिकॉप्टर राइड करायी थी, अब 12 वीं में भी टॉप किया है। मुझे संतोष है कि बारहवीं में 7 बच्चे टॉप 10 में जबकि दसवीं में 21 बच्चे टॉप 10 में स्वामी आत्मानंद स्कूलों से हैं।इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 2478 एवं हायर सेकण्डरी में 2353 परीक्षा केन्द्र तथा 34 समन्वय केन्द्र बनाये गये थे। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शैक्षणेत्तर गतिविधियों में हाईस्कूल परीक्षा 2024 में 1108 एवं हायर सेकण्डरी 2024 में 1131 कुल 2239 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किये गये हैं। वर्ष 2023 में हाईस्कूल परीक्षा में 1286 तथा हायर सेकण्डरी परीक्षा में 1913 कुल 3199 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किया गया था। मण्डल द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार प्रावीण्य सूची में शैक्षणेत्तर गतिविधियों के अंक नहीं जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है। अतः इस वर्ष बोनस अंक को छोड़कर अस्थाई प्रावीण्य सूची तैयार की गई है

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button