जगदलपुर। जगदलपुर में कलेक्ट्रेट मार्ग में बीती रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। इस घटना में सड़क पर चल रहे लोगों से लेकर कार चालक सभी सुरक्षित हैं। किसी को कोई चोट नहीं आई है। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस के साथ ही यातायात विभाग के आला अधिकारी मौके पर आ पहुंचे, जिसके बाद सड़क पर बैरिकेड लगा दिया गया। जिसके बाद कार को वहां से हटाया गया।
मामले के बारे में आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात को गीदम रोड की ओर से एक लाल रंग की कार लाल चर्च की ओर जा रही थी। इसी दौरान कोर्ट को जैसे पार कर आगे बढ़ी कि अचानक से चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद सड़क पर लगे डिवाइडर को टकराते हुए कार पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के चारों पहिया ऊपर हो गए। घटना के तत्काल बाद आसपास के लोगों ने कार चालक को बाहर निकाला और साथ की इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैरिकड लगा कार को वहां से हटाया।
The post तेज रफ्तार कार से नियंत्रण खो बैठा चालक, डिवाइडर से टकराकर पलटी गाड़ी appeared first on ShreeKanchanpath.