भारत एक विशाल देश है. यहां आपको रेगिस्तान भी दिख जायेंगे और समुद्र भी. अगर पहाड़ों पर जाने का मन है तो बर्फ से ढंकी चोटियां भी आपको नजर आ जायेंगी. यही वजह है कि दुनियाभर से लोग भारत घूमने आते हैं. अब लोग घूमने आएंगे तो खाएंगे-पिएंगे ही. शहरों में और मशहूर टूरिस्ट स्पॉट्स पर तो आपको कई फ़ूड आउटलेट्स मिल जायेंगे. लेकिन अगर घने जंगल में आप घूमने जा रहे हैं और वहां आपको ढाबा नजर आ जाए तो हैरानी होगी ही.ऋषिकेश के मशहूर मौनी बाबा की गुफा की चढ़ाई करते एक शख्स ने यहां छिपे एक ऐसे ही सीक्रेट ढाबे से लोगों को रूबरू करवाया. गुफा से उतरते हुए दिखा. एकदम वीराने में बने इस ढाबे को देखकर शख्स हैरान रह गया. उसके बाद जब उसने ढाबे वालों से बातचीत की तो और भी कई चैंकाने वाली बातें सामने आईं. इस ढाबे को एक महिला चलाती है, जिसके हाथ का स्वाद किसी को भी घर की याद दिला देगा.जंगली जानवरों के बीच मशहूर
मौनी बाबा की गुफा के नीचे उतरने वाली सड़क पर इस ढाबे को देखा जा सकता है. सड़क के किनारे तिरपाल लगा कर यहां लोगों को खाना खिलाया जाता है. खाने में रागी की रोटी के साथ चावल और पारंपरिक पहाड़ी खाना खिलाया जाता है. ढाबे वालों ने बताया कि यहां अक्सर जंगली जानवर भी आ जाते हैं. उनके ढाबे के खाने के लिए तेंदुए और हाथी भी कई बारे बाहर खड़े नजर आते हैं.लोगों ने की तारीफ
जंगल में छिपे इस सीक्रेट ढाबे के खाने की टेस्ट की बात करें, तो वो लाजवाब है. शख्स ने यहाँ के खाने का रिव्यू भी दिया. आपको पारंपरिक खाने को खाते ही मां के हाथ का स्वाद याद आ जाएगा. इसकी कीमत मात्र एक सौ बीस रुपए है. लोगों ने इस तरह के छिपे सीक्रेट ढाबे के खाने की काफी तारीफ की. कई लोगों ने यहां जाकर खाने की बात लिखी. साथ ही लिखा कि इस तरह के वीडियोज को प्रमोट करना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार के और अवसर मिल सकें.
0 2,501 1 minute read