बालोद। बालोद में मेडिकल की सबसे बड़ी परीक्षा में बड़ी लापरवाही का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सेंटर सुपरवाइजर ने कलेक्टर को पत्र लिखा है तो वहीं विधायक संगीता सिन्हा भी कलेक्टर से मुलाकात कर सकती हैं। देर रात तक परीक्षा केंद्र में हंगामा चलता रहा। जिसके बाद प्रशासन और पुलिस ने मोर्चा संभाला लिया है। बच्चों से बयान लिए गए हैं। पालक भी बड़ा एक्शन ले सकते हैं।
बालोद में बीते रविवार को नीट का प्रश्नपत्र हल कराने के बाद एक पेपर को कैंसल कर दिया गया है। मामले को लेकर अभिभावकों ने स्कूल कैंपस में जमकर हंगामा किया। अभिभावकों ने दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग की है।
शिक्षकों को बंधक बनाकर पालक माफीनामा मांग रहे हैं। अभिभावकों ने बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। मेडिकल क्षेत्र की सबसे बड़ी परीक्षा नीट के लिए पहली बार बालोद जिले में दो केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों में भारी लापरवाही देखने को मिली है।
यहां पर बैंक से गलत एग्जाम पेपर लाकर छात्र-छात्राओं को परीक्षा देने के समय कंफ्यूज किया गया। 45 मिनट अन्य परीक्षा प्रश्न पत्र को भरने के बाद उसे कैंसल कर दूसरा पत्र भरने कहा गया। उसके बाद एक्स्ट्रा समय देने की बात कही और समय भी नहीं दिया गया। परीक्षा खत्म होने के बाद पूरी बात पैरेंट्स को पता चली जिसके बाद परीक्षा केंद्र में जमकर हंगामा हुआ।
The post बालोद में तूल पकड़ता नीट परीक्षा में लापरवाही का मामला, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ को लेकर परिजनों का हंगामा appeared first on ShreeKanchanpath.