आजकल विदेशी नागरिकों के लिए भारत एक बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुका है. आपको सिर्फ मेट्रो सिटीज़ ही नहीं, बल्कि छोटे शहरों में भी विदेशी लोग घूमते-फिरते दिख जाएंगे. ये लोग अक्सर इन जगहों पर आम लोगों से संपर्क करते हैं, उनकी लाइफ के बारे में जानने की कोशिश भी करते हैं. ऐसा ही एक रशियन लड़की ने भी किया. इस लड़की (Russian girl eat chana viral video) ने हाल ही में एक 15 साल के लड़के से बात की, जो रोड पर घूम-घूमकर चने बेच रहा था. उसने उससे एक सवाल किया, जिसका जवाब सुनकर उसे काफी निराशा हुई. हालांकि, उसने पोस्ट किए वीडियो में उसकी तारीफ की है.इंस्टाग्राम यूजर Mariia Chugurova एक रशियन हैं जो अब गोवा में ही रहती हैं. उनके 29 लाख फॉलोअर्स हैं जो उनके कंटेंट को काफी पसंद करते हैं. हाल ही में वो दिल्ली की सड़कों पर टहल रही थीं, जब अचानक उन्हें एक 15 साल का लड़का (Russian girl buy chana from Indian boy video) मिला, जो चने बेच रहा था. उन्होंने उस लड़के से चने खरीदे और उससे बातें भी की. जब मारिया को लड़के की लाइफ के बारे में पता चला, तो वो काफी निराश हुईं. उन्होंने उसका वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि भारतीय लड़का, पढ़ाई की जगह चना चाट बेच रहा है.

0 2,500 1 minute read