गर्मियों का सीजन आ चुका है. मई की शुरुआत में ही ऐसी भीषण गर्मी पड़ने लगी है कि बाहर निकलना दुश्वार हो गया है. लोग घरों में ही दुबके हुए हैं. सबसे बुरी स्थिति तो गरीब परिवारों की हो रही है. पंखे की हवा भी गर्म हो गई है. अगर घर में एसी नहीं है तो घर भी आग के गोले जैसा महसूस हो रहा है. इसके साथ ही पीने का पानी भी रखे-रखे गर्म हो जा रहा है. अगर घर में फ्रिज नहीं है तो आपको हम सस्ता देसी फ्रिज दिखाने जा रहे हैं.वैसे तो भारत में मिट्टी के घड़े और मटके पानी को ठंडा रखने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं. लेकिन ये काफी बड़े होते हैं. आप इसके पानी की बोतल में रख दें तो वो थोड़ी देर में गर्म हो जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर चलते-फिरते फ्रिज का वीडियो शेयर किया गया. इस फ्रिज में पानी सात दिन तक ठंडा रहता है. आप इसे एक से दूसरे जगह लेकर जा सकते हैं.ऐसे होता है तैयार
वायरल वीडियो में एक शख्स इस देसी फ्रिज को बेचता नजर आया. एक विदेशी टूरिस्ट को शख्स बोतल बेचता दिखा. शख्स के मुताबिक़, ये देसी फ्रिज है. इसे आप लेकर ट्रेवल कर सकते हैं. इसे वो लोग खुद ही बनाते हैं. कोल्डड्रिंक की दो लीटर की बोतल को कबाड़ी से खरीदकर उसे देसी फ्रिज में बदल देते हैं. बोतल के ऊपर एक ऐसा कवर चढ़ाया जाता है जिसकी वजह से पानी लंबे समय तक ठंडा रहता है. शख्स के मुताबिक़, हाल के दिनों में इस बोतल की डिमांड काफी बढ़ गई है.कीमत मात्र डेढ़ सौ रुपये
अगर बाजार में रखे ऐसे बोतल खरीदने जाएं, जिसमें पानी लंबे समय तक ठंडा रहता है, तो आपको अच्छे-खासे पैसे देने पड़ेंगे. लेकिन इस देसी फ्रिज की कीमत मात्र डेढ़ सौ रुपए है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर किया गया, लोग इसके दीवाने हो गए. कई लोगों ने इसे ऑर्डर करने की इच्छा जताई. शख्स की पूरी फैमिली इस बोतल को बनाती है. हाथ की मेहनत से बने इस देसी फ्रिज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

0 2,500 1 minute read