रायपुर। छत्तीसगढ़ में धानखरीदी के बीच राइसमिलों में भारी अनियमितता सामने आ रही है। धान उठाव के बाद भी चावल जमा न करने और अवैध रूप से स्टॉक करने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलों में प्रशासन द्वारा भी सख्ती की जा रही है। इसी कड़ी में महासमुंद में तीन राइसमिलों में प्रशासन की टीम ने दबिश दी और भारी मात्रा में धान का अवैध भंडारण पाया गया। वहीं अनियमितता पर बलरामपुर में एक राइस मिल को सील कर दिया गया है।
महासमुंद में धान के अवैध भंडारण, परिवहन और स्टॉक में गड़बड़ी के खिलाफ प्रशासन ने एक साथ बड़ी कार्रवाई की है। तीन अलग-अलग मामलों में राइस मिलों से हजारों बोरा धान और चावल जब्त किए गए हैं। सरायपाली में जांच टीम ने श्री साईं राइस मिल का भौतिक सत्यापन किया। जांच में स्टॉक में गंभीर कमी सामने आई, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मिल से 6,000 बोरा धान और 15,470 बोरा चावल जब्त कर लिया गया। इसी तरह बसना में टीम ने दो राइस मिलों पर दबिश दी। इस दौरान श्री शिव शंकर राइस मिल से 287 बोरा और कामद राइस मिल से 407 बोरा अवैध धान जब्त किया गया। प्रशासन का कहना है कि जिले में धान खरीदी व्यवस्था की पारदर्शिता बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जांच-पड़ताल का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
धान उठाव के बाद भी जमा नहीं किया चावल
धान उठाव के बावजूद चावल जमा नहीं करने पर जिला प्रशासन बलरामपुर ने सख्त कार्रवाई करते हुए विकासखंड राजपुर के ग्राम कोटगगहना स्थित मित्तल राइस मिल को सील कर दिया है। खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कस्टम मिलिंग आदेश के उल्लंघन के मामले में यह कार्रवाई की है। अपर कलेक्टर और एसडीएम राजपुर की मौजूदगी में टीम ने राइस मिल का निरीक्षण किया। मौके पर मिल का मुख्य गेट बंद मिला और परिसर में कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं था। मिल संचालक से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। खाद्य विभाग के अनुसार विपणन वर्ष 2024-25 में मित्तल राइस मिल ने 3320 क्विंटल धान का उठाव किया था। इसके एवज में 2246.64 क्विंटल चावल जमा किया जाना था, लेकिन निरीक्षण की तिथि तक एक भी क्विंटल चावल जमा नहीं किया गया। प्रशासन ने इसे कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के गंभीर उल्लंघन मानते हुए राइस मिल को सील कर दिया है।
धान के अवैध संग्रहण पर कार्रवाई
सूरजपुर जिले के ग्राम गंगोटी में बिना वैध लाइसेंस धान के संग्रहण एवं खरीद-फरोख्त किए जाने के मामले में राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने 214 बोरी धान जब्त किया है। मामले में संबंधित दुकानदार के विरुद्ध मंडी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम गंगोटी में संचालित एक दुकान की जांच की गई। जांच के दौरान दुकान एवं गोदाम में बिना लाइसेंस अवैध रूप से खरीदा गया धान मिला, जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जब्ती की कार्रवाई की गई। तहसीलदार ने बताया कि संबंधित दुकानदार द्वारा पूर्व में भी बिना वैध लाइसेंस के धान की अवैध खरीद-फरोख्त की जा रही थी। छापेमारी के दौरान धान के साथ-साथ अन्य कृषि उपज सरसों एवं अलसी भी गोदाम में पाई गई, जिसे भी जब्त कर लिया गया है। गौरतलब है कि पूर्व में की गई कार्रवाई में भी संबंधित दुकानदार के कब्जे से 740 बोरी अवैध धान जब्त किया जा चुका है।
The post छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के बीच राइस मिलरों पर सख्ती, महासमुंद व बलरामपुर के चार मिलों पर कार्रवाई appeared first on ShreeKanchanpath.


