भिलाई। एम. जे. स्कूल, कोहका भिलाई द्वारा आयोजित विंटर कार्निवल एवं ड्रॉइंग एंड पेंटिंग प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को अत्यंत उत्साहजनक एवं अभूतपूर्व प्रतिसाद प्राप्त हुआ। इस भव्य आयोजन में लगभग 150 विजेताओं को श्रेणीवार पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में लगभग 3000 से अधिक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने सहभागिता कर इस यादगार आयोजन का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर बच्चों एवं बड़ों के लिए अनेक मनोरंजक एवं आकर्षक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें मनोरंजक खेल, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नृत्य-संगीत, मैजिक शो, पपेट शो, हॉर्स राइडिंग, कैमल राइडिंग सहित अनेक रोचक कार्यक्रम शामिल थे।
इसी समारोह के अंतर्गत दिनांक 14 दिसंबर को आयोजित ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को मंच पर आमंत्रित कर पुरस्कार राशि एवं सर्टिफिकेट वितरण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे, जिससे आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई। एम. जे. स्कूल द्वारा इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
The post एमजे स्कूल विंटर कार्निवल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन, 150 विजेताओं को किया गया पुरस्कृत appeared first on ShreeKanchanpath.


