रायपुर। राजधानी रायपुर के माना थाना इलाके में सोमवार को सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। माना क्षेत्र के ब्लू वॉटर क्षेत्र में पानी में लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार माना क्षेत्र के ब्लू वाटर क्षेत्र में सोमवार दोपहर को एक सिर कटी लाश मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर घटनास्थल पर जाकर जांच की, तो शव का सिर गायब था। शुरुआती जांच में पाया गया है कि शव काफी पुराना है और शरीर में कपड़े भी नहीं है। शव मिलने के बाद पुलिस आसपास के थानों में गुम इंसानों का रिकार्ड खंगाल रही है।
The post राजधानी रायपुर में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, वाॅटर खदान में दिखा शव… जांच में जुटी पुलिस appeared first on ShreeKanchanpath.




