कुतीना-गिगलाना क्षेत्र के जंगलों में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई और खनन लगातार जारी है। साथ ही पर्यावरण और मानव जीवन पर भी गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। प्रशासन इन अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में विफल दिख रहा हैसरपंच रविंद्र चौहान ने बताया कि वन संपदा की अंधाधुंध कटाई और अवैध खनन के कारण तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके चलते जल स्तर गिरता जा रहा है और वन्य जीवों के अस्तित्व पर भी संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों में वन विभाग की उदासीनता को लेकर रोष है।ग्रामीण पवन सिंह ने जानकारी दी कि उन्होंने कई बार वन विभाग को अवैध कटाई और खनन की शिकायतें भेजी हैं। हालांकि, अब तक इन शिकायतों पर कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। इससे अवैध लकड़ी माफिया और खनन करने वाले तत्वों के हौसले बुलंद हैं, और वे लगातार जंगलों का दोहन कर रहे हैं।
इस मामले को लेकर नीमराना एसडीएम महेंद्र यादव से संपर्क किया गया। उन्होंने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।





