दुर्ग। राजधानी दिल्ली में आयोजित दिल्ली सरस मेला में छत्तीसगढ़ के मिलेट्स आधारित उत्पादों ने लोगों का दिल जीत लिया। दुर्ग जिले के सत्यम महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य भारती ने यहां ‘बिहान कैंटीन’ फ़ूड स्टॉल लगाकर कोदो, कुटकी और रागी से बने विविध व्यंजनों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की।
भारती द्वारा तैयार किए गए मिलेट्स लड्डू, चीला, बिस्कुट, नमकीन और हेल्दी स्नैक्स को दिल्लीवासियों ने खूब पसंद किया। भारती ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मिलेटस उत्पादों को बढ़ावा देने से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं। भारती ने कहा कि दिल्ली सरस मेला में हिस्सा लेना उनके लिए बहुत बड़ा अवसर है। मेले में आए लोगों ने मिलेट्स के उत्पादों की सराहना की। साथ ही बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है।
The post दिल्ली सरस मेला में दुर्ग की भारती ने लगाया मिलेट्स उत्पादों का बिहान कैंटीन appeared first on ShreeKanchanpath.


