जशपुर। छत्तीगसढ़ के सीमावर्ती जिले जशपुर में फिर एक बार धान की खेप पकड़ में आई है। झारखंड पासिंग पिकअप में भरकर यह धान लाई जा रही थी। जिले के पंडरापार चौकी क्षेत्र में पुलिस ने पिकअप को रुकवाया और उसमें से 10 क्विंटल धान जब्त किया गया। पुलिस ने जब्त धान व पिकअप वाहन को आगे की जांच के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया है।
दरअसल जशपुर पुलिस को सूचना मिली कि सन्न की ओर से एक पिकअप आ रहा है जिसमें धान भरा हुआ है। सूचना के बाद चौकी पंडरा पाठ पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग की कार्यवाही की जा रही थी। सन्ना की ओर से एक पिकअप वाहन क्रमांक JH -07-M -9272 , आ रहा था। पुलिस को देख चालक गाड़ी को वापस मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पिकअप का पीछा कर उसे रोका। पिकअप की जब तलाशी ली गई तो उसमें 10 क्विंटल धान मिला।
पुलिस के द्वारा जब उक्त संदेही पिकअप चालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम आनंद यादव उम्र 30 वर्ष, निवासी भादू, थाना सन्ना बताया। पिकअप वाहन का मालिक स्वयं का होना बताया। पुलिस ने आनंद यादव से धान के संबंध में दस्तावेज की मांगे तो उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया जा सका। जिस पर पुलिस के द्वारा पिकअप वाहन को धान सहित जब्त करते हुए, अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया। धान को कहां से लेकर आने, व कहां ले जाने के संबंध में जांच जारी है।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस जिले में अवैध रूप से दीगर राज्यों से धान परिवहन को लेकर अत्यंत सजग है, पंडरा पाठ क्षेत्र में 10 क्विंटल अवैध धान को, पिकअप सहित पकड़ कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। धान के अवैध परिवहन पर जशपुर पुलिस सतत, निगरानी रखी हुई है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी पंडरा पाठ उप निरीक्षक सतीश कुमार सोनवानी, सहायक उप निरीक्षक राज कुमार पैंकरा, प्रधान आरक्षक विनोद केरकेट्टा, आरक्षक बिलचियूस लकड़ा, व मंगल राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
The post जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ी धान की खेप, झारखंड पासिंग पिकअप में भरकर लाई जा रही थी धान appeared first on ShreeKanchanpath.



