छत्तीसगढ़

आपकी उपलब्धि दूसरों के लिए प्रेरणादायी – कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा

*एसआईआरः शत प्रतिशत फॉर्म कलेक्शन-डिजिटाइजेशन करने वाले 25 बीएलओ को कलेक्टर ने किया सम्मानित*

*आपकी उपलब्धि दूसरों के लिए प्रेरणादायी – कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा*

कवर्धा,  नवंबर 2025। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से जारी है। बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्र वितरण के साथ डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में एसआईआर के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करते हुए शत प्रतिशत गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन का लक्ष्य प्राप्त करने वाले 25 बीएलओ को कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने अवसर पर सभी सम्मानित बीएलओ को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि जिस मेहनत और लगन से आप सभी ने अल्प अवधि में ही यह कार्य पूर्ण किया है यह दूसरों के लिए प्रेरणादायी है। यह केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं बल्कि जिले के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को मजबूती देने वाला प्रयास है। इस दौरान उन्होंने बीएलओ से फील्ड में उनके कार्यानुभव को भी जाना, और अन्य बीएलओ के सहयोग की बात कही। इस दौरान अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र पैंकरा भी उपस्थित रहे।
इस दौरान पेंड्रीकला की बीएलओ बिंदा बंजारे ने बताया कि उन्होंने फॉर्म वितरण और कलेक्शन के लिए ऐसा समय चुना जब लोग घरों में मिले। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवश्यक सभी चरणों और दस्तावेजों की पूरी जानकारी को ट्रेनिंग के दौरान विस्तार से समझा जिससे लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान संभव हुआ। फॉर्म भरवाने में भी लोगों का सहयोग किया। भरे फॉर्म के कलेक्शन और उसके डिजिटाइजेशन का काम भी साथ साथ चला। जिससे लक्ष्य के अनुसार कार्य जल्द पूरा हो सका।

*काम के लिए दिन के घंटे नहीं देखे, बस लक्ष्य पर ध्यान रखा*

तुलेश्वरी चंद्राकर ने बताया कि वे सुबह और शाम लोगों से संपर्क करती थी। इस कार्य में गांव के कोटवार सहित अन्य कर्मचारियों का सहयोग मिला। फॉर्म के डिजिटाइजेशन पर पूरा फोकस किया। कई महिला मतदाताओं के रिकॉर्ड मायके से मंगाने का इंतजार करने की जगह खुद रिकॉर्ड ऑनलाइन निकाले और मतदाता से सत्यापित करवाकर उसे अपडेट किया। इससे पूरी प्रक्रिया तेजी से संपन्न हुई। वहीं अपना अनुभव बांटते हुए लोहारीडीह की सुशीला यादव ने बताया कि काम पूरा करने के लिए दिन के घंटे नहीं देखे बल्कि यह लक्ष्य लेकर चले की शीघ्र सारे कार्य पूर्ण करने हैं। इसमें अभिहित अधिकारी रोजगार सहायक, कोटवार सहित मतदान केंद्र स्तर के अन्य सभी कर्मियों का पूरा सहयोग मिला। जिससे एसआईआर का कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने में सफलता मिली।

*ये बीएलओ हुए सम्मानित*

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने पटपर के रजनी वैष्णव, रगरा के सीमा पटेल, हरदी के ममता सेन, केजादाह के नंदनी श्रीवास, मोहगांव के अनिता साहू, लोहारीडीह के सुशीला यादव, अमेरा के मनिला बंजारे, ढांगईटोला के राधा साहू, डगंनिया के प्रतिमा धुर्वे, सुरजपुरा के अजिजुन निशा, हथमुडी के तुलेश्वरी चंद्राकर, अखरार के उर्वशी चंद्राकर, सेंदूरखार के द्रोपती मानिकपुरी, राली के रीना पटेल, गुलालपुर के नीतू जायसवाल, पेन्ड्रीकला के बिंदा बंजारे, खुंटू के चंपाबाई डहरिया, निगापुर के रामेश्वरी चंद्रवंशी, पलानसरी के पूर्णिमा चंद्रवंशी, पंडरिया के कृतिकला मरकाम, कोटराबुंदेली के चितरेखा ठाकुर, दुल्लापुर कला के सरोजनी चंद्रसेन, बनियाकुबा के मंजूलता बंजारे, लखनपुर के नीरा वर्मा और खरियाकला के गुलाबा झारिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button