देश दुनिया

दिल्ली वालों को लूटने के बाद गाजीपुर पहुंचा ये गुलाब, बिक रहा हाथों-हाथ, जानें सर्दियों में उगाने का तरीका

गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर शहर की कचहरी इलाके में स्थित ग्रीन गार्डन नर्सरी इन दिनों चर्चा में है. वजह, यहां पहली बार बड़े पैमाने पर बेंगलुरु हाइब्रिड गुलाब लगाए गए हैं, जिनकी पहचान देशभर में प्रीमियम क्वालिटी, बड़े साइज और चमकीले रंगों के लिए होती है. इस नर्सरी के गार्डनर आजाद अली बताते हैं कि इन गुलाबों की पंखुड़ियां सामान्य गुलाब की तुलना में लगभग दोगुनी होती हैं और रंग कई दिनों तक फीका नहीं पड़ता. इनकी वैरायटीज—रेड नाओमी टाइप, डबल डिलाइट, ब्लैक बैक्कारा, पिंक अवलांच और गोल्ड स्ट्राइक—दिल्ली और बेंगलुरु की प्रीमियम नर्सरीज में ही आमतौर पर मिलती हैं.

क्यों बढ़ी मांग

फेस्टिवल सीजन के कारण इन रोज की मांग काफी बढ़ी है. होम डेकोर, शादियां, गार्डेनिंग और गिफ्टिंग—तीनों श्रेणियों में इन हाइब्रिड गुलाबों को पसंद किया जा रहा है. लंबी स्टेम, फ्रेगरेंस वैरिएंट और कलर क्वालिटी इनका मुख्य आकर्षण है. आजाद अली बताते हैं कि पहले ये वैरायटीज सिर्फ बेंगलुरु और पुणे के मौसम में ही अच्छे से ग्रो करती थीं. लेकिन अब एडवांस्ड नर्सरी मैनेजमेंट, शेड नेट तकनीक और बेहतर मिट्टी मिश्रण के कारण यह पौधे गाजीपुर की जलवायु में भी अच्छी तरह एडजस्ट कर रहे हैं.

कैसे तैयार

आजाद अली बताते हैं कि हमने मिट्टी में कोकोपीट, वर्मीकम्पोस्ट और परलाइट मिलाकर हल्की, एयर-फ्रेंडली लेयर तैयार की है. इससे पौधा तेजी से ग्रो होता है और फूल बड़े आकार में आते हैं. नर्सरी में रोज़ाना बड़ी संख्या में कस्टमर आ रहे हैं. कुछ लोग टेरस गार्डनिंग के लिए पौधे ले रहे हैं, जबकि कई लोग शादी और कार्यक्रमों की सजावट के लिए प्री-बुकिंग कर रहे हैं. इन हाइब्रिड गुलाबों की नई खेप पिछले हफ्ते आई है और दिसंबर तक नियमित सप्लाई जारी रहेगी.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button