जामुल थाना क्षेत्र का मामला, अन्य आरोपियों की तलाश में लगी पुलिस
भिलाई। तीन दिन पहले 14 नवंबर की शाम को जामुल थाना क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार के पास हुई गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामने में बैकुंटधाम कैंप-2 के करण साव सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करण साव ने अपने चचेरे भाई की हत्या का बदला लेने यह पूरी साजिश रची थी। इसके लिए उसने दूसरे राज्य से शूटर बुलवाए। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
बता दें 14 नवंबर की शाम करीब 6.30 बजे ईदगाह के सामने साप्ताहिक बाजार के पास घासीदास नगर जामुल में संतोषी पारा निवासी विकास प्रजापति (26) को जान से मारने की नीयत से उसपर फायरिंग की गई थी। उसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा बर्थडे ईवेन्ट मैनेजमेंट का कार्य करने के नाम पर काल कर घासीदास नगर साप्ताहिक बाजार के पास बुलाया। विकास प्रजापति ईदगाह के पास काल करने वाले व्यक्ति का इंतजार कर रहा था, तभी मोटर सायकल में दो अज्ञात व्यक्ति आये। विकास से कहा तुम शिवम साव की हत्या में शामिल थे और फायरिंग कर दी।
कान को छूती हुई निकली गोली
इस दौरान विकास प्रजापति सतर्क था और इस कारण गोली उसके दाहिने कान को छूती हुई निकल गई। इसके बाद फायरिंग करने वाले वहां से फरार हो गए। इस मामले में विकास प्रजापति की शिकायत पर जामुल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 (1) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना जामुल एवं एसीसीयू की टीम को तत्काल सक्रिय की गई।

हत्या का बदला लेने कराई फायरिंग
जॉच के दौरान पता चला कि दिसम्बर 24 में शिवम साव पिता संजय साव निवासी बैकुण्ठ धाम की हत्या के प्रकरण में 5 आरोपी चालान हुये थे। इसके बाद मामले में संदेही बैकुंठधाम कैंप-2 निवासी करण साव पिता विवेचन साव (27) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में करण साव ने पूरी राम कहानी बता दी। करण साव ने बताया कि अपने चचेरे भाई शिवम् साव की हत्या की बदला लेने के लिए बिहार शरीफ में अपने रिस्तेदार से सम्पर्क किया और विकास प्रजापति की हत्या के लिए तीन व्यक्ति को दूसरे राज्य से बुलवाया।
गाड़ी और सिम देकर काराया काम
करन साव ने पुलिस को बताया कि उसने बाहर से आए शूटर को गाड़ी व सिम उपलब्ध कराया। उन्हें पता था कि विकास इवेंट मैनेज करता है तो उसे इसी बहाने से कॉल कर घासीदास नगर के साप्ताहिक बाजार के पास बुलाया और उस पर गोली चला दी। हालांकि शूटर अपने इरादों में सफल नहीं हो पाए। इस पूरे मामले में करण साव के साथ अपराधिक षडंयत्र में उसके छोटे भाई ऋषभ साव, बड़े पापा संजय साव, चाचा संतोष साव, बड़े पापा विनय कुमार साव एवं दोस्त सुमीत कुमार शाह को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। वहीं इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीम भेजी गई है।
The post भिलाई गोलीकांड का खुलासा : हत्या का बदला लेने रची थी साजिश, बाहर से बुलवाए शूटर, 6 गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.




