भिलाई। दुर्ग रेलवे स्टेशन में शुक्रवार की रात को जीआरपी ने कुर्ला एक्सपेस से एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है। बांग्लादेशी नागरिक मुंबई से भागकर पहुंचा था और कोलकाता से बंगाल भागने की फिराक में था। बांग्लादेशी नागरिक के पास किसी भी प्रकार का वैद्य दस्तावेज नहीं मिला। जीआरपी ने इसकी सूचना मुंबई पुलिस को दे दी है। शनिवार को मुंबई की पुलिस की टीम दुर्ग पहुंची और बांग्लादेशी नागरिक को ले जाने की तैयारी में है।
दरअसल मुंबई पुलिस से दुर्ग जीआरपी को गोपनीय सूचना मिली थी। बताया जा रहा है कि मुंबई से भागे बांग्लादेशी नागरिक की सूचना वहां की पुलिस से सर्कुलेट किया था। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की टीम एक्टिव हुई। 7 नवंबर की देर शाम जैसे ही कुर्ला शालीमार एक्सप्रेस स्टेशन पर रुकी तो जीआरपी ने तलाशी शुरू की। जीआरपी की टीम ने एस-1 कोच में दबिश दी। यहां से पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसकी पहचान अजमीर शेख, निवासी बांग्लादेश के रूप में हुई।
जीआरपी थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी ने ट्रेन का जनरल टिकट खरीदा था, बाद में टीटी से बात कर स्लीपर कोच (एस-1) में अपनी सीट बनवा ली थी। राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी अजमीर शेख के पास किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज पासपोर्ट, वीजा या पहचान पत्र नहीं मिला। उसके खिलाफ मुंबई में पहले से एफआईआर दर्ज है। दुर्ग जीआरपी के द्वारा बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिए जाने की सूचना मुंबई पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मुंबई की टीम फ्लाइट से पहले रायपुर और उसके बाद दुर्ग पहुंच गई है।

The post दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पकड़ाया बांग्लादेशी नागरिक: मुंबई से भागकर पहुंचा, जीआरपी की हिरासत में शख्स appeared first on ShreeKanchanpath.





