रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले सोमवार को गृहमंत्री अतिम शाह व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभाएं होंगी। वहीं 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव को देखते हुए दो दिनों में चार लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधने के लिए प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभाएं होंगी।
बता दें प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीटों के लिए मतदान होना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 अप्रैल को लोरमी, आरंग, भिलाई तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
23 व 24 को प्रधानमंत्री की सभाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 अप्रैल को जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री की सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा होगी।
The post छत्तीसगढ़ में आज अमित शाह और जेपी नड्डा की सभा, कल आएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी appeared first on ShreeKanchanpath.