भिलाई। दुर्ग जिले के बोरसी में एक नवंबर की सुबह साले ने अपने जीजा की हत्या कर दी। अमरूद तोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद साले ने पास में रखा सिलबट्टा उठाया और जीजा के सिर पर दे मारा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी साले ने स्वयं थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। मामला दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 10 बजे राजकुमार वर्मा बोरसी इलाके में पंचशील सेक्टर, सड़क 18 स्थित अपने साले गोविंदराज के घर अमरूद तोड़ने पहुंचा था। राजकुमार की पत्नी ने उन्हें बाहर रहने कहा, लेकिन वह घर के अंदर चला गया। इस बात को लेकर उसका साला गोविंदराज भड़क गया और दोनों में विवाद शुरू हो गया। मामूली विवाद हाथापाई में बदल गया। इसके बाद गोविंद राज घर में रखे सिलबट्टे को ले आया और राजकुमार के सिर पर जोरदार वार कर दिया। इससे राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद घर पर अफरा तफरी मच गई। इससे पहले की हत्या की सूचना पुलिस को देते गोविंद राज खुद थाने पहुंचा और खुद को सरेंडर कर सारी बात बताई। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी गोविंदराज को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि जीजा साले के बीच जमीन बेचने के बाद पैसों के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

The post Breaking News : साले ने की जीजा की हत्या, अमरूद तोड़ने को लेकर विवाद के बाद सिलबट्टे से सिर पर मारा appeared first on ShreeKanchanpath.




