छत्तीसगढ़

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में निःशुल्क सोनोग्राफी एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा की पहल से दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंची रही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएँ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में निःशुल्क सोनोग्राफी एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

शिविर में 62 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी जांच के साथ 135 ओपीडी जांच

कवर्धा, 25 अक्टूबर 2025। जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क सोनोग्राफी जांच शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने के संकल्प के साथ लगातार वनांचल क्षेत्र में शिविर का आयोजन कर लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ एवं वन क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना तथा मातृत्व एवं शिशु संरक्षण को सुदृढ़ बनाना है।
शिविर में कुल 62 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी जांच की गई, जिससे उन्हें समय रहते आवश्यक चिकित्सा परामर्श एवं देखभाल प्रदान की जा सके। इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित ग्रामीणजन एवं अन्य लाभार्थियों के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच भी की गई। कुल लोगों की ओपीडी जांच 135 जांच किया गया। सभी लाभार्थियों को चिकित्सकों द्वारा उचित दवा एवं परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार, एनीमिया रोकथाम, प्रसव पूर्व सावधानियाँ एवं संस्थागत प्रसव के महत्व की जानकारी भी दी गई।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि वनांचल एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उनके ही गांव में उपलब्ध हों। ऐसे स्वास्थ्य शिविर भविष्य में भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे। ग्रामीणों एवं लाभार्थियों ने इस पहल के लिए प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर में बोडला सेक्टर के मंडलटोला, खरिया बैरक, बोडला, पोंडी सेक्टर से रामहेपुर, सारंगपुरकला, कुसुमघटा, पौड़ी, बैजलपुर सेक्टर से खंडसरा, भलपरी मढ़ाडाबरी, मड़मढ़ा, बैजलपुर के गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क सोनोग्राफी जांच किया गया।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेंद्र तूरे ने कहा सोनोग्राफी कैम्प और स्वास्थ्य कैंप निरंतर जारी रहेगा और अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच हो सके। बीएमओ डॉ पुरूषोतम राजपूत ने बताया कि ऐसे शिविर से वनांचल क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं की जांच से हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का पहले से पता चल जाता है। निःशुल्क सोनोग्राफी जांच से वनांचल के चिल्फी, तरेगांव, रेंगाखार जंगल, झलमला के गर्भवती महिलाएं लाभान्वित हो रहे है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button