छत्तीसगढ़

*कोलता समाज साँकरा द्वारा धूमधाम से मानाया गया शरद पूर्णिमा उत्सव*

सांकरा,बाबा बिशासहे कुल कोलता समाज साँकरा द्वारा दिनांक 06-10-2025 दिन सोमवार को सामाजिक भवन साँकरा में शरद पूर्णिमा उत्सव2025 का आयोजन किया गया जिसमें कुल 78 परिवारों के लगभग 285 सदस्यों ने एक साथ मिलकर अधिष्ठात्री देवी माँ रामचंडी की पूजा अर्चना की एवम् एक साथ भोग प्रसादी खीर खाया।
अनवरत 38 वर्षों से शरद पूर्णिमा उत्सव साँकरा में मनाया जा रहा है।
इस वर्ष सर्वप्रथम बच्चों एवम् महिलाओं हेतु विभिन्न प्रकार के गेम्स एक्टिविटी रखा गया था जिसमें सभी ने बढ़- चढ़कर उत्साह दिखाया एवं आकर्षक उपहार भी प्राप्त किया।पूजा -आरती पश्चात प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भूखण्ड दानदाता सहित कक्ष निर्माण दान दाताओं का शाल श्रीफ़ल देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने वाले बंधुओं का भी सम्मान किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में शाखा सभा- पिपरोद के सभापति श्री रसिक प्रधान जी उपस्थित थे साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रतिनिधि राजेंद्र बारीक,सुनील प्रधान, मुरलीधर खम्हारी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नंदलाल प्रधान, योगेश्वर प्रधान, अविनाश साहू, देवानंद भोई, आशीष प्रधान, चितरंजन प्रधान, उद्धव खम्हारी, वृषभानु साहू ,मनोज प्रधान ,गजाधर बारीक, डॉ. देवेंद्र प्रधान जी उपस्थित थे।

 

IMG 20251007 WA0023
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त जाति भाइयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button