देश दुनिया

5th gen का रशियन ‘दैत्य’… 3000KM तक तहलका मचाने वाला फाइटर जेट! AI और एडवांस सेंसर से है लैस

इंडिया ने रशिया से Su-57e खरीदने का फैसला किया है पर आज हम रशिया के ही एक और फाइटर जेट के बारे में बात करेंगे, जो दुनिया के सबसे फाइटर जेट में से एक है. इस जेट का नाम Su-75 Checkmate है. यह एक एक इंजन वाला स्टील्थ फाइटर जेट है जिसे रूस की सुखोई कंपनी ने बनाया है. साथ ही ये फाइटर जेट 5th जनरेशन का फाइटर जेट है, जो अपनी ताकत और एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है. इसका उद्देश्य नई पीढ़ी के युद्ध विमानों की मांग को पूरा करना और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में रूस की स्थिति को मजबूत करना है.स्पीड और रेंज 
Su-75 Checkmate को हल्का और बेहद तेज बनाने पर ध्यान दिया गया है. इसकी अधिकतम रफ्तार लगभग 1,900 km/h है और यह 3000km की दूरी के मिशनों को आसानी से पूरा कर सकता है. इसकी डिजाइन स्टील्थ डिजाइन से लैस है, जिससे यह दुश्मन के राडार और सेंसर से छुप कर मिशन कर सकता है. यह जेट एकल इंजन वाला है, लेकिन इसका इंजन बेहद शक्तिशाली है जिससे ये तेजी से उड़ान भरताएडवांस हथियार और सेंसर
Su-75 Checkmate के टेक्नोलॉजी की बात करें तो इसमें एडवांस हथियार, एआई और सेंसर सिस्टम लगाए गए हैं. साथ ही एयर-टू-एयर और एयर-टू-ग्राउंड मिसाइलों को ले जाने की क्षमता है. इसका एवियोनिक्स सिस्टम दुश्मन की गतिविधियों का पता लगाने, मिसाइलों को ट्रैक करने और सटीक हमला करने में सक्षम है, जो इसे बेस्ट बनाने का काम करती है. इसके डिजिटल फ्लाई-बाय-वायर सिस्टम से पायलट को बेहतर कंट्रोल मिलता है और युद्ध के दौरान निर्णय लेने में आसानी होती है.

जमीन और समुद्री ठिकानों पर हमला
Su-75 एकल पायलट वाला फाइटर जेट है और इसे मल्टी-रोल ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया है. ये जमीन और समुद्री ठिकानों पर भी हमला कर सकता है. इसकी स्टील्थ क्षमता और हाई स्पीड इसे दुश्मन के राडार से बचने और अचानक हमले करने में माहिर बनाती है.

दुनियाभर में मांग
Su-75 Checkmate न केवल रूस के लिए बल्कि अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए भी आकर्षक ऑप्शन है. इसकी कीमत और टेक्नोलॉजी इसे भारत जैसे देशों के लिए भी बेस्ट बनाती है, जो अपनी एयरफोर्स को तेजी से मजबूत करना चाहते हैं. भारत अपनी स्क्वाड्रन क्षमता बढ़ाने और एडवांस फाइटर जेट्स को शामिल करने में Su-75 को विचार कर सकता है.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button