देश दुनिया

पीएम किसान सम्मान योजना की 21वीं किस्त: इन राज्यों के 27 लाख किसानों के खाते में भेजे गए 2-2 हजार रुपये

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बारिश और बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड, हिमाचल और पंजाब के किसानों को     की 21वीं किस्त के तहत 540 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए। तीनों राज्यों के 27 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के तहत पैसा भेजा गया।

विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में चौहान के साथ तीनों राज्यों के कृषि मंत्री, सांसद, विधायक, राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी और किसान संगठनों के लोग जुड़े। चौहान ने कहा कि सरकार किसी भी स्थिति में किसानों के साथ पहले भी खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि 2000 रुपये की यह किस्त किसानों को उनकी घरेलू जरूरतों के अलावा अगली फसल के लिए खाद-बीज खरीदने में भी मददगार होगी।उन्होंने कहा कि इससे बाढ़ प्रभावित इन राज्यों के किसानों को पूरे उत्साह के साथ खेती-बाड़ी में जुटने का हौसला मिलेगा। चौहान ने कहा कि यह किस्त एक वित्तीय सहयोग तो है ही, साथ ही इस बात का भरोसा भी है कि सरकार हर किसान का ख्याल रखती है और प्राकृतिक आपदा से जूझने में कोई खुद को अकेला महसूस न करे।

किस राज्य में कितना पैसा ट्रांसफर

21वीं किस्त जारी होने के साथ इन तीनों राज्यों में PM-KISAN सम्मान निधि के तहत कुल धन वितरण 13 हजार 626 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी। 21वीं किस्त के तहत हिमाचल प्रदेश में 8,01,045 किसानों को 160.21 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। इसी तरह, पंजाब में 11,09,895 किसानों को 221.98 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। वहीं, उत्तराखंड के 7,89,128 किसानों के खातों में 157.83 करोड़ रुपये भेजे गए।इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने अगस्त में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत 20500 करोड़ रुपये से अधिक रकम देश के सभी पात्र किसानों के खातों में ट्रांसफर की थी। उन्होंने वाराणसी में एक कार्यक्रम के दौरान वह किस्त जारी की थी। 21वीं किस्त नवंबर में जारी किए जाने की संभावना है, लेकिन बाढ़ प्रभावित राज्यों में किसानों की मदद के लिए इसे पहले ही यानी शुक्रवार को जारी कर दिया गया।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button