देश दुनिया

तेजस्वी की सभा में पीएम मोदी की मां को दी गईं गाली’, भाजपा का दावा; शेयर किया वीडियो

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले राज्य का सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की वैशाली में हुई सभा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा का दावा है कि तेजस्वी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे गए। इस घटना को लेकर बिहार बीजेपी और बीजेपी के नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया है

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विधायक लखेंद्र पासवान और अन्य नेताओं ने एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि महुआ विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी की सभा के दौरान पीएम मोदी और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। वीडियो में भीड़ की ओर से कथित रूप से अपशब्द कहे जाने का दावा किया गया है।मामला उस समय का है जब तेजस्वी यादव अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के तहत वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान तेजस्वी के साथ मंच पर महुआ से आरजेडी विधायक डॉ. मुकेश रौशन भी मौजूद थे। हालांकि, अभी तक तेजस्वी यादव की ओर से इस आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बिहार भाजपा ने एक्स अकाउंट पर क्या लिखा?

बिहार बीजेपी ने लिखा, “गालीबाज आरजेडी- तेजस्वी की माई-बहिन गालीबाज योजना। तेजस्वी ने अपनी रैली में फिर से मोदी जी की स्वर्गीय माता जी को गाली दिलवाई। आरजेडी के कार्यकर्ता जितना गाली दे रहे थे तेजस्वी उतना ही उनका हौसला बढ़ा रहे थे। राजद-कांग्रेस की रैलियों का आजकल एक सूत्री कार्यक्रम चल रहा है ‘माई-बहिन को गाली दो’ गालीबाजी जारी है इनकी।”बिहार भाजपा ने आगे लिखा, “इनकी गुंडई की मानसिकता, कुंठा और हताशा चरम पर पहुंच चुका है। मां का अपमान करने वालों को बिहार की जनता माफ नहीं करेगी, इनके गिरे हुए संस्कार का प्रतीक है। हर गाली का हिसाब करेगी बिहार की माताएं-बहने।”

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button