पिरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (PEL) का पिरामल फाइनेंस लिमिटेड (PFL) में मर्जर 23 सितंबर से प्रभावी होगा. कंपनी ने शनिवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि 23 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. इस दिन के बाद से पिरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरों की ट्रेडिंग स्टॉक एक्सचेंजों पर बंद हो जाएगी. इससे पहले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) ने घोषणा की है कि पिरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (PEL) के इक्विटी शेयरों की ट्रेडिंग 23 सितंबर 2025 से बंद कर दी जाएगी. यह 22 सितंबर के ट्रेडिंग घंटे समाप्त होने के बाद लागू होगा.कंपनी ने कहा कि रिकॉर्ड डेट पर पिरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयरधारकों को मर्जर स्कीम के तहत 1:1 रेशियो में PFL के इक्विटी शेयर मिलेंगे. इसके साथ ही PEL द्वारा जारी सभी डेट सिक्योरिटीज भी PFL में ट्रांसफर कर दी जाएंगी.शेयरों के अलॉटमेंट और ट्रांसफर के बाद PFL अपने सिक्योरिटीज की लिस्टिंग के लिए स्टॉक एक्सचेंजों में आवेदन करेगा. नए शेयरों की ट्रेडिंग रेगुलेटरी मंजूरी मिलने के बाद शुरू होगी. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह डेवलपमेंट PFL की मौजूदा डेट सिक्योरिटीज को प्रभावित नहीं करेगा और वे पहले की तरह ट्रेड होती रहेंगी.
PEL ने इससे पहले 11 और 16 सितंबर 2025 को निवेशकों को स्टॉक एक्सचेंज घोषणाओं के जरिए इस विलय की जानकारी दी थी. कंपनी ने बताया कि यह प्रक्रिया नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) मुंबई बेंच की मंजूरी के बाद संभव हुई है. NCLT ने 10 सितंबर 2025 को आदेश जारी किया था, जिसे 11 सितंबर को ट्रिब्यूनल की वेबसाइट पर अपलोड किया गया.
डिस्क्लेमर: जगन्नाथ डॉट कॉम आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.





