वर्ल्डडेस्क। पाक अधिकृत कश्मीर क्षेत्र में सोमवार को पाक सेना का हेलीकाप्टर क्रैश हो गया। पाकिस्तान के कब्जे कश्मीर (पीओके) के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में सोमवार तड़के यह हादसा हुआ। हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच सैन्यकर्मी मारे गए। मृतकों में दो अधिकारी भी शामिल हैं।
पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, एमआई-17 हेलिकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण मिशन पर था, जिसमें उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद चालक दल ने जबरन ‘क्रैश-लैंडिंग’ की कोशिश की, लेकिन हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। यह घटना रात करीब 1 बजे हुडोर गांव के पास हुई, जो दियामेर जिले के ठकदास कैंटोनमेंट से लगभग 12 किलोमीटर दूर है। हादसे में मारे गए पाकिस्तानी सेना जवानों में पायलट इन कमांड मेजर आतिफ, को-पायलट मेजर फैसल, फ्लाइट इंजीनियर नायब सुबेदार मकबूल, क्रू चीफ हवलदार जहांगीर और क्रू चीफ नायक आमिर शामिल हैं।
The post पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, पीओके में हादसा…. दो अधिकारियों समेत पांच जवानों की हुई मौत appeared first on ShreeKanchanpath.