छत्तीसगढ़

कबीरधाम पुलिस की बड़ी सफलता चोरी का सनसनीखेज़ मामला सुलझा, दो चोर और माल खरीदने वाला रिसीवर गिरफ्तार, चोरी का संपूर्ण माल बरामद, अपराधियों में मचा हड़कंप*

 

*कबीरधाम पुलिस की बड़ी सफलता चोरी का सनसनीखेज़ मामला सुलझा, दो चोर और माल खरीदने वाला रिसीवर गिरफ्तार, चोरी का संपूर्ण माल बरामद, अपराधियों में मचा हड़कंप*

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा डीएसपी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के पर्यवेक्षण में थाना कवर्धा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात का पर्दाफ़ाश कर दिया। इस तेज़ और प्रभावी पुलिस कार्रवाई से अपराधियों में भारी खौफ़ और आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

दिनांक 17.08.2025 की रात लगभग 1 से 2 बजे के बीच नवीन बाजार स्थित यादव बर्तन दुकान के शटर की ऊपरी खिड़की तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
प्रार्थी – रूपचंद यादव पिता राजाराम यादव, मठपारा वार्ड क्रमांक 11, कवर्धा

चोरी गया माल –

* इंडक्शन 12 नग (₹3,500 × 12 = ₹42,000)
* स्टील पेटी 4 नग एवं अन्य बर्तन (लगभग ₹12,000)
कुल कीमत – लगभग ₹54,000/-

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक लालजी सिन्हा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। साइबर सेल व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महज कुछ घंटों में ही दोनों मुख्य आरोपियों की पहचान की गई और रात में ही दबिश देकर दोनों को धर दबोचा गया।

गिरफ्तार चोर –

1. निलेश योगी पिता भगतनाथ योगी, उम्र 21 वर्ष, निवासी मिरमिट्ठी, थाना पिपरिया — घर से गिरफ्तार
2. शिवा पिता मनोज देवार, उम्र 18 वर्ष, निवासी खूंटूपारा, रानी बगीचा लोहारा — रात 3 बजे गंडई (केसीजी) से गिरफ्तार

रिसीवर –
3. करीम बेग पिता कयूम बेग, उम्र 32 वर्ष, निवासी बंदोरा, चौकी बाजार चारभाटा, थाना कवर्धा — *(चोरी का माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार)*

बरामदगी – चोरी की गई संपूर्ण सामग्री पुलिस ने बरामद कर ली है। सभी आरोपियों को निकालते हुए माननीय न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया जाएगा।

इस त्वरित कार्रवाई में साइबर प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक चुम्मन साहू, थाना कोतवाली से प्रधान आरक्षक बालेश ध्रुव, आरक्षक धर्मेन्द्र मरावी, रवि नेताम, सैनिक अनिल पांडे का सराहनीय योगदान रहा। साथ हे एक आरोपी जिसे गंडई से गिरफ्तार किया गया उसे गिरफ्तार करने में थाना गंडई पुलिस का भी विशेष सहयोग रहा।

कवर्धा पुलिस का स्पष्ट संदेश — चोरी करने वाले हों या चोरी का माल खरीदने वाले, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस हर ऐसे अपराधी को चिन्हित कर कानून के शिकंजे में कसकर ही छोड़ेगी। इस प्रकार की सख़्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button