भारतीय संस्कृति में काला धागा बांधने की मान्यता बहुत पुरानी है। लोग इसे बुरी नजर और बुरी शक्तियों से बचने के लिए बांधते हैं। खासकर महिलाएं अक्सर इसे पैर में बांधती हैं। वहीं, ज्योतिष के अनुसार, काला रंग शनि और राहु ग्रहों से जुड़ा हुआ माना जाता है। यह रंग व्यक्ति को उनके दुष्प्रभावों से बचाने और नकारात्मक प्रभावों को नियंत्रित करने में सहायक माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पैर में काला धागा पहनना शुभ माना जाता है या अशुभ? आइए, जानें कब और क्यों इसे पहनना चाहिए।
कैसे बांधें काला धागा?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार, मंगलवार या अमावस्या का दिन काला धागा बांधने के लिए सबसे शुभ माना जाता है। इसे बांधने से सबसे पहले स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। फिर काले धागे को गंगाजल या पवित्र जल से शुद्ध करें। इसके बाद ‘ॐ नमः शिवाय’ या ‘ॐ शं शनैश्चराय नमः’ मंत्र का कम से कम 21 बार जाप करें। फिर धागे को दाहिने पैर के टखने पर सात गांठ लगाकर बांधें। धागा बांधने से पहले किसी योग्य पंडित या ज्योतिषाचार्य से परामर्श ले सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि धागा गंदा या जर्जर हो जाए तो इसे बदल दें और नया धागा फिर से बांध लें।
किस पैर में बांधें काला धागा?
महिलाएं काला धागा बाएं हाथ में और पुरुष दाएं हाथ में धारण कर सकते हैं। इसके अलावा काला धागा पुरुषों को अपने दाहिने पैर में और स्त्रियों को बाएं पैर में बांधना चाहिए। मान्यता है कि इसे पहनने से बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। जिन व्यक्तियों की जन्म कुंडली में शनि कमजोर स्थिति में हो, उन्हें कमर में काला धागा बांधना शुभ माना जाता है।
कोई दूसरा धागा न करें धारण
यदि आप काला धागा धारण कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि हाथ या पैर में किसी अन्य रंग का धागा एक साथ न बांधें। मान्यता है कि काले धागे के साथ दूसरा रंग धारण करने से इसके शुभ प्रभाव कम हो जाते हैं और जीवन में परेशानियां आ सकती हैं।
काला धागा पहनने के लाभ
- ऐसा माना जाता है कि काला धागा पहनने से शनि और राहु-केतु के बुरे प्रभावों से छुटकारा मिलता है।
- वहीं छोटे बच्चों को नजर दोष से बचाने के लिए काला धागा पहनाया जाता है।
- मान्यता है कि काला धागा धारण करने से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं।
- यह भी कहा जाता है कि काला धागा पहनने से सेहत भी बेहतर रहता है।
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार काला धागा पहनने से आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है।