लखनऊ. ट्रेनों में लूटपाट और जहरखुरानी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जीआरपी ट्रेनों और स्टेशनों में जांच कर रही थी. यह अभियान लगातार चल रहा है. इसी के तहत सुल्तानपुर में जीआरपी ट्रेनों की जांच कर रही थी. एसी कोच में जांच के दौरान तीन लोग संदिग्ध दिखे. जवानों ने तीनों से नाम पूछा. सुनते ही हलचल मच गयी. तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी. फिर तीनों को गिरफ्तार किया गया.जीआरपी लखनऊ के अनुसार पुलिस अधीक्षक रेलवे, लखनऊ प्रशांत वर्मा के निर्देशन में ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी लूट जहरखुरानी की घटनाओं को रोकने के लिए सख्ती से जांच चल रही थी. एसी कोच के दरवाजे के पास तीन लोग खड़े थे. जीआरपी के पहुंचने पर वे कोच के दूसरी ओर जाने लगे. शक होने पर तीनों को रोका. पूछताछ की गयी तो पहले जीआरपी को गुमराह करने की कोशिश करने लगे. लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर अपना नाम बनाया
नाम सुतने ही जीआरपी ने तुरंत हिरासत में लिया. दरअसल ये तीनों ट्रेनों में लूटपाट करते थे. पिछले दिनों कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. जीआरीपी को लंबे समय से इनकी तलाश थी. गिरफ्तार बदमाशों के नाम मोहम्मद इदरीश, लफंचू, और वाचन उर्फ मोहम्मद शफीक है. तीनों सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
महाकुंभ की वजह से ज्यादा सख्ती
जीआरपी और आरपीएफ अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चल रहती रहती है. लेकिन इन दिनों महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए ज्यादा सख्ती बरती जा रही है. छोटे बड़े स्टेशनों और ट्रेनों में जांच की जा रही है. इसके लिए कई टीनों का गठन किया गया है. इसी का परिणाम है कि पिछले कई दिनों में तमाम अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. यह अभियान लगातार चलता रहेगा.