छत्तीसगढ़

UPSC: रायपुर की नेहा का UPSC में चयन: इनकम टैक्‍स ऑफिसर पिता और आईपीएस चाचा की होनहार बिटिया बनी आईपीएस

रायपुर। नेहा ब्‍याडवाल की पहचान आज से बदल गई है। कल तक उनकी पहचान एक इनकम टैक्‍स अफसर की बेटी और आईपीएस अफसर की भतीती के रुप में थी, लेकिन अब नेहा की अपनी अलग पहचान बन गई है जो उन्‍होंने अपनी मेहनत से हासिल की है। नेहा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2023 की परीक्षा क्रेक की है। उन्‍होंने 569 रैंक हासिल किया है रायपुर कालीबाड़ी स्थित डीबी गर्ल्‍स कॉलेज से स्‍नातक की डिग्री हासिल करने वाली नेहा इनकम टैक्‍स के वरिष्‍ठ अफसर (सीआईटी) श्रवण कुमार मीना की बेटी हैं। नेहा छत्‍तीगसढ़ कैडर के आईपीएस बद्रीनारायण मीणा की भतीजी हैं। नेहा भी आईपीएस बनेगीं। स्‍नातक की डिग्री हासिल करने के बाद से ही नेहा यूपीएससी की तैयारी में लग गई थीं। चौथे प्रयास में उन्‍होंने यह सफलता हासिल की है।

यूपीएससी मेन्स-2023 का परिणाम जारी हो चुका है। परीक्षा में इस बार छत्तीसगढ़ के कई प्रतिभागियों ने स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की है। इनमें से अनुषा पिल्ले ने 202 रैंक और अभिषेक डांगे ने 452 वीं रैंक हासिल किया है। अनुषा पिल्ले छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस रेणु पिल्ले और आईपीएस संजय पिल्ले की बेटी हैं। अनुषा के भाई अक्षय पिल्ले ने 2021 यूपीएससी 51 रैंक हासिल किया था। वर्तमान में अक्षय पिल्लै उड़ीसा कैडर के आईएएस अफसर हैं।

452वां रैंक प्राप्‍त करने वाले अभिषेक ने 5वें प्रयास में यह सफलता हासिल की है। अभिषेक ने एनआईटी रायपुर से बी टेक की पढ़ाई करने के बाद बीपीसीएल में नौकरी की। इसी दौरान उन्‍होंने प्रशासनिक सेवा में जाने का फैसला किया और यूपीएससी की तैयारी करने लगे। नौकरी छोड़ और दिल्ली में कोचिंग करने लगे फिर रायपुर के नालन्दा परिसर में तैयारी की।

UPSC 2023 में टॉप करने वाले आदित्‍य श्रीवास्‍तव (AIR 1) उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं। वहीं, अनिमेष प्रधान ने दूसरा (AIR 2) और डोनुरू अनन्या रेड्डी ने तीसरा (AIR 3) स्थान प्राप्त किया है। यूपीएससी टॉपर आदित्‍य इस वक्‍त हैदराबाद स्थित पुलिस अकादमी में आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं। आदित्‍य ने 2022 में भी यूपीएससी क्रेक किया था, तब उन्‍हें आईपीएस कैडर मिला था। आदित्‍य की प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ में हुई है। उन्‍होंने सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) से 12वीं तक शिक्षा प्राप्‍त की है। साल 2021 में उन्‍होंने यूपीएससी के लिए प्रयास किया था, तब उन्‍हें 485 रैंक हासिल की थी। इसके बाद 2022 में उनका चयन आईपीएस में हुआ था। वह साढ़े पांच महीने की ट्रेनिंग कर चुके हैं।

आदित्य श्रीवास्तव ने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक की पढ़ाई करने के बाद डेढ़ साल तक बेंगलुरु में एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की है। करीब डेढ़ साल बाद उन्होंने नौकरी छोड़कर सिविल सेवा की तैयारी की। आदित्य श्रीवास्तव ने घर पर रहते हुए सेल्फ स्टडी करते हुए उन्होंने सफलता हासिल की है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button