मेरा युवा भारत के तहत प्रमुख योजनाओं पर हुआ कार्यशाला का आयोजन
कवर्धा, अगस्त 2025। मेरा युवा भारत कवर्धा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वधान में एक दिवसीय प्रमुख योजनाओं पर कार्यशाला का आयोजन शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के प्रमुख योजनाओं के बारे मे युवाओं को जानकारी प्रदान किया गया। कार्यक्रम का रूपरेखा जिला युवा अधिकारी सौरभ कुमार निषाद द्वारा सभी को बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहु उपस्थित हुए।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने सभी को सम्बोंधित करते हुए इन योजनाओं के बारे में जागरूक होनें के लिए आग्रह कर सभी को इससे जोड़नें के लिए कहा। कार्यक्रम में श्री असलम द्वारा आयुष्मान भारत अभियान के बारे में जानकारी दी गई। उपसंचालक समाज कल्याण अभिलाषा पंडा ने नशा मुक्त अभियान के बारें मे सभी को जानकारी देकर नशामुक्ति पर शपथ दिलाया। कार्यक्रम में श्री लोकचंद साहु, प्राचार्य श्रीमति के,तिग्गा, आगरदास बघेल, राजा झारिया, श्रीमती प्रिति परिहार, सुरज कुमार, परषोत्तम निर्मलकर, पुनीराम यादव उपस्थित थें।




