सावित्रीपुर स्कूल में वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन…………विगत 2 जनवरी से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सावित्रीपुर में वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जो 4 जनवरी को समाप्त हुए ।प्रारंभिक दो दिनों में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया एवं खेल संबंधी नियमों ,अनुशासन ,खेल भावना को समझा।सफलता असफलता से परे सहभागिता की खुशी को अनुभव किया।अंतिम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें विभिन्न शैली में छात्रों ने अपने नृत्य की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि बच्चों की क्रियाशीलता से आनंदित हुए।कार्यक्रम में श्री हेमंत कौशिक,पुरुषोत्तम धृतलहरे, कंवल जीत सिंह छाबड़ा,श्रीमती आरती रात्रे ,छबिलाल रात्रे ,सावित्रीपुर सरपंच शिवकुमारी मानिकपुरी ,सरपंच प्रतिनिधि मलिनदास मानिकपुरी,सरजू नाग,प्रदीप बारिक,ललित मिश्रा,एसएमडीसी अध्यक्ष केतब बारिक,गोकुलानंद प्रधान जी, दिलीप प्रधान , सेजेस सांकरा प्राचार्य दीपक देवांगन, पुरुषोत्तम बारीक,अविनाश चंद्र साहू ,गुण सागर नायक ,आशीष प्रधान, मोहगांव प्रधानपाठक भोजराज प्रधान सर ,सरपंच प्रतिनिधि मलिनदास मानिकपुरी ,दीपक अनंत,लाला निराला ने संपूर्ण आयोजन में विशेष सहयोगी एवं मार्गदर्शन के रूप में उपस्थिति दी ।प्राचार्य श्री प्रसाद सिदार सर ने अपने वक्तव्य में आगंतुक अतिथियों,पालकों,ग्राम वासियों एवं छात्र-छात्राओं को आयोजन की सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित की ।विद्यालय विकास में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने वाले अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं को विद्यालय परिवार की ओर से प्रतीक चिन्ह,श्रीफ़ल और शॉल से सम्मानित किया गया।विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया ।श्री बी डी साहू सर ,पी एल चौधरी सर,एन के साहू सर , सविता जलछत्री मैम, सुभाष सिंह सर, उत्तम भोई सर ,पुष्कर कल्ला सर, डी के भारती सर, एस एल पटेल सर , एन के जलछत्री सर, प्रवीण साहू सर,नन्द मैडम,शेषनारायण ध्रुव सर,महेंद्र तांडी सर ,जयंती सागर मैडम, वीना मैडम की सक्रिय भागीदारी रही।कार्यक्रम का संचालन डी के भारती सर एवं सुभाष सिंह सर द्वारा किया गया।

0 2,516 1 minute read