Blog

भिलाई स्टील प्लांट में लगी भीषण आग, ब्लास्ट फर्नेस-8 में वेस्ट कैचर फटने से हुआ हादसा

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात को प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस-8 में वेस्ट कैचर अचानक फट गया। जिससे तेज धमाके के साथ आग लग गई। आग की लपटे ऐसे उठी देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में बीएसपी दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर बीएसपी के दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की 4 से 5 गाडियां मौके पर पहुंचकर दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट फर्नेस-8 से वर्तमान में प्रतिदिन करीब 9 हजार टन इस्पात का उत्पादन किया जाता है। आग लगने से उत्पादन पर सीधा असर पड़ा है। इस्पात प्रबंधन ने फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रोडक्शन जारी रखने की कोशिश शुरू कर दी है। हादसे के बाद बीएसपी प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं। आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। इस घटना बड़ी मात्रा में केबल जलाकर खाक हो गए हैं वहीं किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

CEC

The post भिलाई स्टील प्लांट में लगी भीषण आग, ब्लास्ट फर्नेस-8 में वेस्ट कैचर फटने से हुआ हादसा appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button