भिलाई। अमलेश्वर थाना क्षेत्र में बीते दिनों मोबाइल दुकान में हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी के साथ मोबाइल खरीदने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 14 मोबाइल, 8 पावर बैंक, 2 स्मार्ट वॉच एवं चोरी में प्रयुक्त एक्टीवा वाहन बरामद किया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 2 लाख 70 हज़ार का मशरूका बरामद किया गया।
बता दें 11 जून 2025 की रात को जयश्री मोबाईल दुकान खुडमुड़ा रोड़ अमलेश्वर में किसी अज्ञात आरोपी द्वारा शटर का ताला तोड़कर प्रवेश किया गया। अन्दर प्रवेश कर नये व पुराने मोबाईल सेट, पावर बैंक, स्मार्टवॉच आदि चोरी कर फरार हो गया। इस मामले में दुकान के मालिक सुनील टिमरे की रिपोर्ट पर धारा 331(4) , 305 (4) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्व किया गया था।

विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज को खंगाला मुखबीर सक्रिय किये संदेहियो की जांच की इसी क्रम में चिरपिरा भाठागांव टाइल्स मजदूर प्रेम साहू की गतिविधियां संदिग्ध पाई गई। उससे पूछताछ करने पर उसने 11 जून की रात को रात्रि मोबाइल दुकान में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया। उसने पहले दुकान का ताला सरिया से तोड़ा और शटर उठाकर आराम से चोरी की। आरोपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा में फोटो ना आये इसलिये उसके कैमरा के सामने साईन बोर्ड़ रख दिया था। आरोपी की निशादेही पर 5 नए , 9 पुराने कुल 14 नग मोबाइल फोन, 8 पावर बैंक, 2 स्मार्टवॉच एक स्पीकर जुमला कीमती करीब 2 लाख 70 हज़ार का सामान बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त राड़ सरिया व एक्टिवा वाहन भी जप्त की गयी है। साथ ही मोबाइल खरीदार खिलेश को भी गिरफ्तार किया गया। इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक रामनारायण ध्रुव, एएसआई नरेन्द्र सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक मेधराज चेलक, मनीष तिवारी, आरक्षक राजकुमार चन्द्रा, अश्वनी यदु, चित्रसेन, अजय ढ़ीमर, कुलेश्वर साहू की सराहनीय भूमिका रही है।

The post मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी, चोर के साथ खरीदार भी पकड़ाया… शटर तोड़कर घुसा था दुकान में appeared first on ShreeKanchanpath.