*स्वतंत्रता दिवस पर कबीरधाम में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम*
*पुलिस अधीक्षक धमेन्द्र सिंह के निर्देश पर फ्लैग मार्च, सघन जांच और विशेष निगरानी — कार्यक्रम स्थल पर चाक-चौबंद व्यवस्था*
कबीरधाम। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में शांति, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख़्ता तैयारी की है। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धमेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की सक्रिय मौजूदगी का स्पष्ट संदेश देना, असामाजिक तत्वों पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना और संवेदनशील व भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा का माहौल सुनिश्चित करना रहा।
फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारियों और पुलिस बल ने लॉज, होटल, ढाबों, परिवहन केंद्रों, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों में सघन जांच अभियान चलाया। संदिग्ध व्यक्तियों के पहचान पत्रों की बारीकी से जांच की गई, रजिस्टरों का अवलोकन हुआ और आवश्यक पूछताछ की गई। कवर्धा शहर में फ्लैग मार्च कोतवाली थाना से प्रारंभ होकर मुख्य चौक-चौराहों, बाजार क्षेत्रों और बस स्टैंड से होकर गुज़रा। पुलिस बल ने पैदल गश्त और मोटर साइकिल/वाहन दल के साथ शहर का भ्रमण किया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि कानून-व्यवस्था भंग करने, अफवाह फैलाने या किसी भी अवैध गतिविधि में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
15 अगस्त के मुख्य समारोह को लेकर कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस बल, विशेष शाखा के जवान और ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। प्रवेश द्वार पर मैनुअल और हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर से हर आने-जाने वाले की जांच होगी। सभी वाहनों की जांच की जाएगी और उनके लिए अलग से पार्किंग ज़ोन बनाए गए हैं ताकि भीड़-भाड़ न बढ़े। पूरे कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी रखी जाएगी। जगह-जगह बैरिकेडिंग कर वाहनों की दिशा तय की गई है और ट्रैफ़िक पुलिसकर्मी भीड़ नियंत्रण और यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए ड्यूटी पर रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर कानून-व्यवस्था की ज़िम्मेदारी जिला पुलिस बल, विशेष शाखा, साइबर सेल और महिला सुरक्षा टीम की संयुक्त निगरानी में होगी।
पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्र सिंह (आईपीएस) ने कहा कि जिले में शांति, सौहार्द और सुरक्षा बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस हर समय जनता की सुरक्षा के लिए तैयार है, लेकिन इसमें नागरिकों का सहयोग भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या वस्तु की सूचना तुरंत नज़दीकी थाने, डायल 112 या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहें और उनकी पुष्टि किए बिना किसी भी जानकारी को साझा न करें। सार्वजनिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सतर्क रहें और किसी भी असामान्य गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।
“स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए गर्व और सम्मान का पर्व है। यह दिन हमें अपने वीर शहीदों के बलिदान की याद दिलाता है। इसे हम सभी को आपसी भाईचारे, एकता और सुरक्षित माहौल में मिलकर मनाना चाहिए। पुलिस और जनता के बीच भरोसा और सहयोग से ही हम एक सुरक्षित और खुशहाल समाज बना सकते हैं।” — श्री धमेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक, कबीरधाम