छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने ली समीक्षा सीमा की बैठक

कलेक्टर ने रजत जयंती में 25 सप्ताह तक चलने वाले विभागवार साप्ताहिक कार्यक्रमों की तैयारियां की समीक्षा की

कलेक्टर ने किसान पंजीयन और खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

जनमन योजना के अंतर्गत निर्माण कार्यों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने ली समीक्षा सीमा की बैठक

कवर्धा  अगस्त 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष रजत जयंती वर्ष के रूप में भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर राज्य शासन के सभी विभागों द्वारा 15 अगस्त से प्रारंभ होकर निर्धारित अवधि तक साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने आज समय-सीमा की बैठक में रजत जयंती वर्ष से संबंधित विभागवार प्रस्तावित गतिविधियों और कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को कार्यक्रमों की रूपरेखा समय पर तैयार करने, प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा जनभागीदारी को अधिकतम बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन में राज्य की संस्कृति, उपलब्धियां और विकास यात्रा को आकर्षक और सारगर्भित तरीके से प्रस्तुत किया जाए, ताकि यह उत्सव जन-जन तक पहुंच सके और यादगार बन सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अजय त्रिपाठी, अपर कलेक्टर डॉ. विनय पोयम, श्री नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री आर. बी. देवांगन, पंडरिया, बोड़ला, सहसपुर लोहारा एसडीएम, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि रजत जयंती वर्ष में 15 अगस्त से 6 फरवरी 2026 तक 25 सप्ताह कार्यक्रम व गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिसके लिए विभागवार तैयारियां करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने बताया कि रजत जयंती वर्ष पर राज्य शासन के सभी विभागों द्वारा अपने साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें विभागीय योजनाओं एवं राज्य में 25 वर्ष में विभाग द्वारा किए गए कार्यों का समावेश होगा। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ का रजत जयंती का उत्सव, युवा, अन्नदाता व नारी पर केंद्रित होगा। इसमें इनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में जनभागीदारी, सरकारी और निजी क्षेत्र से जुड़े लोगों सहित आम जनमानस की सक्रियता और सहभागिता से जन गौरव और देशभक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा पिछले 25 वर्षों के दौरान विभागों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का समावेश होना चाहिए। रजत जयंती वर्ष कार्यक्रम ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला स्तर तथा राज्य स्तर पर आयोजित होंगे।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर देशभर में 15 अगस्त 2025 तक ’हर घर तिरंगा-2025’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत कबीरधाम जिले में अब तक किए गए कार्यों की उन्होंने समीक्षा की और अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। कलेक्टर ने बताया कि तृतीय चरण के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त 2025 तक जिले में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग“ के थीम के अनुरूप शेष तीन दिनों में सभी निर्धारित कार्यक्रमों का उत्साहपूर्वक और सफलतापूर्वक संचालन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने, लोगों में जागरूकता बढ़ाने एवं कार्यक्रमों का समुचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ताकि यह आयोजन सफल और प्रभावशाली हो सके।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने किसान पंजीयन कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुमोदन के लिए लंबित किसान पंजीयन को शीघ्र पूर्ण किया जाए तथा जिले में शत-प्रतिशत पात्र किसानों का पंजीयन सुनिश्चित करना प्राथमिकता हो। यदि पंजीयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या आ रही हो तो उसे तुरंत दूर किया जाए ताकि कार्य में बाधा न आए। इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने जिले में किसानों के लिए खाद की उपलब्धता और भंडारण की स्थिति की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों को खाद की आपूर्ति में किसी प्रकार की कमी या परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक मात्रा में खाद आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि किसानों की आवश्यकताओं को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से पूरा करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने जनमन योजना के अंतर्गत जिले में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की विस्तृत और गहन समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अब कोई भी निर्माण कार्यों अप्रारंभ नहीं रहना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि यदि किसी स्थल पर भूमि से संबंधित कोई दिक्कत या समस्या उत्पन्न हो रही है, तो संबंधित एसडीएम तथा तहसीलदार के माध्यम से उसे शीघ्रता से दूर किया जाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन भूमि पर निर्माण असंभव हो, वहां निर्माण कार्य के संशोधन प्रक्रिया कर और नई उपयुक्त भूमि उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्य किए जाएं। जनमन योजना के तहत आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आवास मित्रों को इस कार्य में निरंतर उत्कृष्टता बनाए रखनी होगी। उन्होंने आवास मित्रों के कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के भी कड़े निर्देश दिए ताकि आवास निर्माण कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। कलेक्टर ने कहा कि जनमन योजना के सफल क्रियान्वयन से जिले के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को बेहतर आवास उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button