सेजेस सांकरा के हेल्थ केयर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण
सेजेस सांकरा (जोंक)के कक्षा 11वीं एवं 12वीं के हेल्थ केयर के 63 विद्यार्थियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा में 10 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम कराया गया जिसका प्रमाण पत्र वितरण श्री आर बी चौधरी प्राचार्य परसवानी के कर कमलों से हुआ ,जिसमें संस्था के प्राचार्य श्री दीपक देवांगन , वरिष्ठ व्याख्याता श्री एस.डी. भोई, टी.डी .कुमार,देवनाथ पटेल प्रधान पाठक बगारदरहा,पी. एल. नायक, एस.के.पटेल एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में संपन्न किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया, प्रमाण पत्र वितरण से बच्चों में अत्यंत उत्साह देखा गया ।यह प्रमाण पत्र 10 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम जो की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी श्री डॉ अरविन्द भोई, अमरजीत रामगढिया, धनेश्वर सिदार, दीपांजली सिस्टर,साहू सिस्टर के मार्गदर्शन में हुआ उन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी को प्रायोगिक व सैद्धांतिक तरीके से अवगत कराया तथा बच्चों को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी छात्र-छात्राएं एवं उनकी हेल्थ केयर प्रशिक्षक कुमारी अल्का साहू, मीडिया प्रशिक्षक मंगला देवी साहू उपस्थित रहे।





