धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ट्रिपल मर्डर से सनसनी मच गई। घटना सोतवार रात की है जहां रायपुर से घूमने पहुंचे पांच दोस्तों में से तीन की हत्या कर दी गई। दो ने अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है ढाबे में बैठे युवकों ने रायपुर के युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और चाकू से हमला किया। इस मामले में पुलिस ने 6 बदमाशों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से पांच दोस्त सोमवार (11 अगस्त) की रात धमतरी घूमने निकले थे। सिहावा रोड पर ग्राम भोयना के पास स्थित अन्नपूर्णा ढाबे में रुके। यहां पर पहले से 6-7 लोग खाना खा रहे थे। इस दौरान रायपुर के युवकों ने उनके कुछ पूछा और देखते ही देखते विवाद हो गया।पहले बहस हुई फिर मारपीट तक बात आ गई। इस दौरान वहां पहुंचे तीन दोस्तों पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले एक को 100 मीटर तक दौड़ाते हुए ले गए और उसके सीने पर चाकू से वार किया।

बताया जा रहा है कि सभी बदमाश नशे में थे और ढाबे में गाली गलौज कर रहे थे। जो भी आता उसे मार रहे थे। इस दौरान 2 अन्य लोगों ने भागकर जान बचाई। बदमाशों ने तीन युवकों पर चाकू से हमला किया। इस घटना में संतोषी नगर रायपुर निवासी सूरज तांडी व नितिन तांडी तथा सेजबहार निवासी आलोक ठाकुर की मौत हो गई। मृतक आलोक पेटी ठेकेदार का काम करता था, जबकि सूरज और नितिन ड्राइवरी करते थे। रात में सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 6 बदमाशों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पूछताछ जारी है।

The post धमतरी में ट्रिपल मर्डर : रायपुर से घूमने गए थे पांच दोस्त, ढाबे पर विवाद के बाद दौड़ा-दौड़ा कर मारा appeared first on ShreeKanchanpath.