बिलासपुर। जमाना भले ही बदल जाये पर कुछ सामाजिक कुरीति बदल नहीं रही है। इसका खामियाजा समाज व्यक्ति के साथ ही समाज को भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से आया है। यहां पर डीएसपी परिवार को सामाजिक बहिष्कार का दंश झेलना पड़ रहा है।
समाज के लोगों ने सामाजिक बैठक लेकर डीएसपी परिवार का समाज से बहिष्कार कर दिया है। बताया जाता है कि डीएसपी ने अंतरजातीय विवाह किया है। इस वजह से इस मामले में समाज भारी नाखुश है। मामले में डीएसपी की सक्रियता पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शिकायत पर वीरेंद्र कुमार सिंह, श्रवण सिंह, धर्मेंद्र व अन्य के खिलाफ धारा 7,2,296,3,5,351,2 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

मामला कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना मानिकपुर गांव का है। वर्तमान में कांकेर जिले में पदस्थ डीएसपी मेखलेंद्र प्रताप सिंह ने दूसरे समाज की युवती से शादी की है। इस वजह से समाज नाराज है। यहां डीएसपी का पूरा परिवार रहता है। बताया जा रहा है। पिछले दिनों इस मामले को लेकर सामाज ने गांव में सामाजिक बैठक लेकर गांव में रहने वाले डीएसपी के परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का फैसला लिया और उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया।

आरोप लग रहा है कि समाज के लोग उन्हें प्रताडि़त कर रहे हैं। उनके परिजन को रिश्तेदारों के यहां और गांव में होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने से मना किया जा रहा है। समाज की प्रताडऩा से तंग होकर भाई-बहन ने इसकी जानकारी डीएसपी को दी। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत कोटा थाने में दर्ज कराई है।
The post डीएसपी साहब को अंतरजातीय विवाह करना पड़ा महंगा, समाज ने परिवार को किया बहिष्कृत appeared first on ShreeKanchanpath.