कोरबा। कोरबा के कलेक्टर अजीत वसंत ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को एक नोटिस जारी किया है। यह नोटिस जयसिंह अग्रवाल द्वारा उनकी फेसबुक प्रोफाइल पर एक फोटो पोस्ट करने के संबंध में है, जिसमें छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर खड़े हैं, जबकि राज्यपाल रमेन डेका के साथ कलेक्टर अजीत वसंत बैठे हुए हैं। वहीं, कलेक्टर ने इस पोस्ट को दुर्भावनापूर्ण तरीके से प्रचारित-प्रसारित करने का आरोप लगाया है।
यह है मामला
बीते दिन राज्यपाल रमन डेका का कोरबा दौरा था, जहां अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद राज्यपाल ने क्षेत्र का दौरा किया था। इसी दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकी राम कंवर राज्यपाल से कावेरी विहार गेस्ट हाउस में मुलाकात करने गए थे और उन्होंने अपनी बात रखने के लिए एक पत्र सौंपा था। इसी दौरान का फोटो पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पोस्ट किया था। साथ ही लिखा था कि ‘छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता का अपमान बहुत ही कष्टप्रद है। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठतम आदिवासी नेता, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर खड़े हैं, जबकि राज्यपाल रमेन डेका जी के साथ कलेक्टर अजीत बसंत बैठे हुए हैं। यह जान और सुनकर अत्यंत पीड़ा हुई।


कलेक्टर ने नोटिस में कही ये बात
कलेक्टर अजीत वसंत का आरोप है कि जयसिंह अग्रवाल ने जान बूझकर तस्वीर को गलत तरीके से पेश किया। कलेक्टर ने कहा कि इस पोस्ट से सामाजिक वर्गों के बीच विद्वेष फैल सकता है और शासन व प्रशासन की छवि धूमिल हो सकती है। कलेक्टर ने जयसिंह अग्रवाल को पोस्ट तत्काल हटाने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

The post पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस, दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी, जानिए क्या है मामला appeared first on ShreeKanchanpath.



